KANPUR NEWS : नगर आयुक्त का चार्ज IAS सुधीर कुमार गहलोत (Sudhir Kumar Gehlot) ने गुरुवार को संभाल लिया। नगर आयुक्त ने चार्ज संभालते ही महापौर और अधिकारियों के साथ बैठक की।
इरफान सोलंकी केस में हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि शहर में राजस्व वसूली, सफाई और अतिक्रमण पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान सड़कें खराब हो गई हैं। ऐसे में वह कानपुर में सड़कों का सर्वे कराकर उन्हें गड्ढा मुक्त कराने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए जलभराव की समस्या को जल्द हल किया जाएगा। एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग का काम भी तेज किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने राजस्व वसूली तेज करने और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही। सोसाइटी क्षेत्रों में होने वाले जलभराव का भी सर्वे कर उसके निराकरण की बात नगर आयुक्त ने कही।
80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की दुल्हन से रचाई शादी
हाउस टैक्स से जुड़ी समस्याओं के लिए लगेंगे कैंप
हाउस टैक्स में बिलिंग की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। हर जोन और वार्ड में कैंप लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि 500 करोड़ से रेवेन्यू को बढ़ाकर 700 करोड़ तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सूरत जैसे छोटे शहर में राजस्व वसूली काफी बेहतर है। इसके अलावा कानपुर में जाम की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण है। जिसे चिह्नित करने के साथ ही अभियान चलाया जाएगा।