ARTI PANDEY
कनिष्ठ सहायक से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) का पक्ष लेने और पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाने के मामले में शासन ने बिल्हौर बीडीओ (Bilhaur BDO) जेएन राव को निलंबित कर दिया है। डीएम विशाख जी (DM Vishakh Ji) ने बीडीओ पर कार्रवाई को लेकर शासन को संस्तुति की थी। शासन ने जांच में पाया कि बीडीओ (BDO) ने इतने गंभीर प्रकरण में अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरती है, जिसके लिए वह प्रथम दृष्टया दोषी हैं।
SHARDIYA NAVRATRI 2022: शारदीय नवरात्रि 8 या 9, जानें…
17 या 18 किस दिन किया जाता है जिउतिया व्रत, जानें…
10326 ईवीएम में पड़ेंगे निकाय चुनाव के वोट, छह टीमें जाएंगी तीन राज्यों में
शासन के आदेश के बाद फसलों का सर्वे : सूखा घोषित नहीं होगा #KANPUR
क्या था मामला
कुछ दिनों पहले डीएम के पास बिल्हौर बीडीओ कार्यालय की महिला कर्मी ने छेडखानी की शिकायत दर्ज करायी थी। महिला कर्मी ने राधन न्याय पंचायत के वीडीओ अखिलेश कुमार पर अभद्रता, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का आरोप लगाया था। साथ में यह भी बताया कि एक दफा पहले भी बीडीओ से शिकायत की गई थी। लेकिन बीडीओ ने समझौता करा दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी में एसडीएम बिल्हौर, डीडीओ, डीपीआरओ को रखा गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जांच में दोष सिद्घ होने पर तत्काल प्रभाव से वीडीओ अखिलेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। जांच में बीडीओ बिल्हौर पर आरोपी का साथ देने का दोषी पाया गया था। डीएम ने इस मामले में बीडीओ पर कार्रवाई को लेकर शासन को संस्तुति की थी।
पितृपक्ष में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी कब है? जानें…
अंग्रेजी का मर्म समझना है तो पढो पाणिनी अष्टाध्यायी- डा आरआर मिश्र
DIWALI 2022: जानें दीपावली डेट व इस दिन बनने वाला संयोग
कानपुर डीएम के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई
DDO, BDO, VDO पर गिर चुकी है गाज
छेड़छाड़ मामलें में बिल्हौर बीडीओ के साथ डीडीओ और वीडीओ पर भी गाज गिर चुकी है। बीते रोज बिल्हौर बीडीओ कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात महिला कर्मचारी से छेड़खानी करने के आरोप में निलंबित वीडीओ अखिलेश कुमार की बहाली का आदेश डीडीओ जीपी गौतम ने दिया था। वीडीओ को बहाल कर ककवन ब्लाक में तैनाती दे दी थी। मामला डीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीडीओ सुधीर कुमार को डीडीओ को रिलीव करने और सचिव की बहाली निरस्त करने के निर्देश दिए। इसपर सीडीओ ने डीडीओ जीपी गौतम को जिले से कार्यमुक्त कर पीडी आर के चौधरी को प्रभार सौंप दिया। वहीं सचिव के बहाली का आदेश निरस्त कर शिवराजपुर ब्लाक में संबद्ध कर दिया।
इस नवरात्रि ‘हाथी’ पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें
कहां और कैसे करें श्राद्ध, इन नियमों का पालन
पितरों का श्राद्ध करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी