Kanpur News : कानपुर में इंफ्लुएंजा (Influenza)गले और नाक से फेफड़ों में उतर जा रहा है। इससे मरीज निमोनिया का शिकार होते हैं और उनके शरीर में ऑक्सीजन की कमी होती है। Kanpur News
बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
पहले लव-मैरिज, 64 दिन बाद ही पति ने पत्नी की हत्या की
रोगी मल्टी ऑर्गन फेल्योर में जाता है जब ब्लड प्रेशर कम होता है। यह हैरान करने वाला है कि संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। 24 घंटे में मल्टी ऑर्गन फेल के लक्षण दिखाई देते हैं। बुधवार को ऐसे ही लक्षणों वाले सात रोगियों की मौत हो गई। साथ ही पचास मरीजों को हैलट और उर्सला की इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। ज्यादातर रोगी शॉक सिंड्रोम की हालत में अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। Kanpur News
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. विशाल गुप्ता का कहना है कि संक्रमण फेफड़ों में उतरने पर जटिल निमोनिया हो जाता है। जिनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उन्हें अधिक जटिलताएं हो जा रही हैं। रोगी ओपीडी और इमरजेंसी दोनों जगह आ रहे हैं। बुधवार को बेकनगंज की रहने वाली अफसाना (48), किदवईनगर की रेखा (55), बगाही भट्टा के शंभू (70) की मौत हो गई।
मतदाताओं के घर निमंत्रण लेकर पहुंचे एसीएम-1 राजेश कुमार
‘आप इतने भी नादान नहीं हैं, रामदेव को SC ने नहीं दी माफी
उनके शरीर में संक्रमण फैल गया। सांस तंत्र, गुर्दों और लिवर में दिक्कत आ गई और मौत हो गई। रोगियों का इलाज गंभीर हालत में उर्सला में चल रहा था। रोगी जगदीप (47) की मौत कल्याणपुर के नर्सिंगहोम में हुई। परिजनों ने बताया कि अचानक सीने में जकड़न के बाद सांस में दिक्कत हुई थी। इसके अलावा एक रोगी चेस्ट हॉस्पिटल और दो रोगी हैलट इमरजेंसी में मृत हालत में आए हैं। चेस्ट हॉस्पिटल आए देवेश (52) पहले से सीओपीडी रोगी रहे हैं।
चेस्ट हॉस्पिटल के रेस्पेरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. संजय वर्मा के मुताबिक अस्पताल का आईसीयू रोगियों से फुल है। इसके अलावा रोगियों को गंभीर हालत में अस्पतालों की इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।
ऐसे करें बचाव
बासी खाना न खाएं, गरिष्ठ भोजन से बचें।
सादा पौष्टिक भोजन, सलाद और मौसमी फल लें।
पहले से सांस रोगी एहतियात बरतें।
दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
बाहर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाएं तो मास्क लगा लें।
गुर्दा और लिवर रोगी खासतौर पर सतर्क रहें।