KANPUR NEWS : कानपुर (kanpur) में इन्फ्लूएंजा वायरस (influenza viruses) बहुत तेजी से सक्रिय हो गया है। एक हफ्ते में लगभग पच्चीस मरीजों को भर्ती किया गया है। हैलट अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों 15 से 20 प्रतिशत मरीजों में वृद्धि देखी गई है। मरीज बुखार, खांसी, कमजोरी, सिर दर्द, शरीर दर्द, घबराहट, भूख न लगना, निंद न आने की समस्या लेकर हैलट ओपीडी में आ रहे हैं। KANPUR NEWS
गोलीबारी की घटना के बाद सलमान खान सोशल मीडिया पर आए सामने
लंबे समय तक नहीं जा रही खांसी
कानपुर मेडिकल कॉलेज (Kanpur Medical College) के मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि वायरस का अटैक होने के बाद जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उनके सामने ज्यादा समस्या आ रही है। ऐसे मरीजों की खांसी ठीक होने में 2 से 3 माह तक का समय लग रहा है। वहीं, बुखार की समस्या तो 7 से 10 दिनों में ठीक हो जाती है।
लापरवाही बरतने पर हो रही समस्या
डॉ. कुशवाहा ने बताया कि यह वायरस बहुत तेजी से लोगों पर अटैक कर रहा है, जिन लोगों ने लापरवाही बरती उन मरीजों में दिमागी बुखार का अटैक भी पड़ रहा है। आए दिन इमरजेंसी में 5 से 6 मरीज ऐसे आ रहे हैं, जिनकों दिमागी बुखार का अटैक पड़ा है।
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका
सुबह खाली पेट चीकू खाने के हैं ढेरों फायदे
पेट में हो रहा संक्रमण
प्रोफेसर डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया, इन्फ्लूएंजा वायरस (influenza viruses) जब अटैक करता है तो सबसे पहले मरीज को तेज बुखार आता है। इसके बाद पेट में संक्रमण फैलने लगता है। इन दिनों जो भी मरीज ओपीडी में आ रहे हैं, उनको पेट में दर्द, लूज मोशन, बुखार की समस्या अधिक है।
पेट में संक्रमण होने के कारण मरीज खाने-पीने में भी असमर्थ हो जाता है। ऐसे में उसकी शारीरिक क्षमता कम होती जाती है और मरीज बहुत कमजोर हो जाता है।
लग रहा है एक हफ्ते का समय
डॉ. कुशवाहा ने बताया, पूरी तरह से बुखार ठीक होने में लगभग सात दिन से दस दिनों का समय लगता है। अगर बुखार उतर भी जाए तो दवा बंद नहीं करनी है, क्योंकि यह बुखार दोबारा से भी अटैक कर देता है, जब तक शरीर से वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है तब तक निरंतर दवा का सेवन करते रहे।
15 साल तक के बच्चों, बीपी व शुगर के मरीज को ज्यादा खतरा
डॉक्टर के मुताबिक जिन लोगों की शारीरिक क्षमता कमजोर होती है और जो बीपी व शुगर के मरीज होते हैं, उन्हें इस वायरस से बच के रहना होगा। भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से पहले मास्क जरूर लगा ले, क्योंकि यह वायरस ऐसे मरीजों को जल्दी प्रभावित कर देता है। इसके अलावा 15 साल तक के बच्चों में भी यह वायरस जल्दी अटैक करता है।
राम नवमी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप
जानिए, कन्या पूजन करने का सही तरीका और महत्व
बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
बिना डॉक्टर के परामर्श के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर ना खाएं।
गर्मी से आने के बाद ठंडी चीजों का सेवन तुरंत ना करें।
अधिक से अधिक पानी का सेवन करें।
बासी खाना और तली-भुंजी चीजों का सेवन ना करें।
मौसमी फलों का सेवन जरूर करें।
शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए हाई प्रोटीन वाली डाइट ले।
भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से पहले मास्क का प्रयोग करें।
जो वायरस से पीड़ित मरीज है उनसे दूरी बनाकर रखें।
अधिक मसालेदार खाना ना खाएं।
सुबह उठकर 30 मिनट तक योगा जरूर करें।
चैत्र नवरात्र में अष्टमी और नवमी पर ऐसे करें हवन
BJP RELEASED ANOTHER LIST OF UP