KANPUR NEWS: शनिवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैश बोर्ड के अंतर्गत आने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। KANPUR NEWS
45 जिलों में लू का यलो अलर्ट, 4 जिलों में पारा पहुंचा 45 के करीब
बैठक में जमालपुर, ककवन और नानामऊ, बिल्हौर की वृहद गोशालाओं के निर्माण में देरी होने पर कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएसएफ को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
20 फीसदी जोड़कर लक्ष्य निर्धारित करें
डीएम ने शादी अनुदान योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुओं के टीकाकरण, कृषि, शिक्षा, पिछड़ा वर्ग कल्याण, लोक निर्माण समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों को अब तक वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई वो बीते वर्ष के लक्ष्य से 20 फीसदी ज्यादा जोड़कर नया लक्ष्य निर्धारित करें।
कलेक्ट्रेट में 22 गैरहाजिर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब, डीएम बोले-
पालिकाओं को भी गोवंश संरक्षित करने का लक्ष्य
वहीं नगर पालिका परिषद (बिल्हौर, घाटमपुर) और नगर पंचायत (बिठूर, शिवराजपुर) में प्रत्येक माह 25 गोवंशों को संरक्षित करने के निर्देश दिए। दिव्यांगों के आधार लिंक की प्रगति खराब मिलने पर जिला दिव्यांग अधिकारी को लंबित मामलों को निस्तारित करने को कहा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
नगर निगम ने 100 गोवंश संरक्षित करे
निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को प्रत्येक माह 30 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने व मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत कम से कम 40 गोवंश सुपुर्द कराने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त (नगर निगम) को प्रति माह 100 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने को कहा।
डीएम ने (मेकरॉबर्ट्स हॉस्पिटल) स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
Pahalgam Terror Attack : सरकार ने सुरक्षा में चूक मानी
इन योजनाओं की सबसे खराब रैंकिंग
जनपद की रैंकिंग में सबसे ज्यादा असर 10 लंबित परियोजनाएं डाल रहीं हैं। जिसमें सिंचाई, जल संसाधन (निचली गंगा नहर) की एक, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ की 3 परियोजनाएं, लोक निर्माण की एक, नगर निगम की एक, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की एक, यूपिडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) की 3 परियोजनाएं जो तय समय सीमा के बाद भी पूरी नहीं हो सकी। डीएम ने सभी प्रमुख सचिव (योजना) को पत्र भेजने के निर्देश दिए।