अखिलेश मिश्रा
KANPUR NEWS : पिछले तीन सालों से बजट न आने के कारण शहर का जेके कैंसर संस्थान (JK Cancer Institute) खुद आईसीयू में चला गया है। आवंटन न आने से करोड़ों की एमआरआई, एक्स-रे व सिटी स्कैन मशीन मरम्मत के अभाव में बंद है।
अगस्त में मनाया जाएगा रक्षाबंधन, पढ़िए मासिक व्रत-त्योहार सूची
KRITI SANON BIRTHDAY: बर्थडे पर एक्ट्रेस ने लॉन्च किया ब्यूटी ब्रांड
KANPUR NEWS प्रदेश के कोने-कोने से आने मरीज निराश होकर लौट रहे है। वर्तमान में अब तो यह स्थिति है कि दवाईयों की आपूर्ति भी न होने से वह भी समाप्ति पर है। संस्थान के निदेशक एस0एन0 प्रसाद ने शासन को कई बार वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए पत्र लिखा। लेकिन को लाभ न मिल सका।
पिछले कई साल से बंद है मंहगी जांच मशीने (KANPUR NEWS)
एमआरआई, एक्स-रे, सिटी स्कैन जैसी हाइटेक मशीनों को समय-समय पर देखरेख की आवश्यकता होती है। लेकिन कोरोना काल से इन मशीनों की रखरखाव के लिए कोई बजट ही नहीं आया। इस कारण सभी मशीने पूरी तरह बंद है। इलाज के नाम पर दूरदराज से आने वाले मरीज बाहर से जांच कराते हैं। उसके बाद ही इलाज की संभावना बनती है। चिकित्सक को दिखाने के बाद प्रावइेट जांच पैथोलाॅजी के एजेन्ट उन्हें निशाना बनाने के लिए तैयार रहते है।
लाल DIARY के पन्ने खुले तो अच्छे अच्छे निपट जाएँगे
RRR 2 : 2025 में शुरू होगा प्री-प्रोडक्शन वर्क
BARCELONA : IN A FRIENDLY SEASON AGAINST BARCELONA IN THE UNITED STATES
दवाईयों का स्टाॅक भी समाप्ति के कगार पर(KANPUR NEWS)
सरकारी व्यवस्था के अन्तर्गत जो कुछ दवाएं मिलती है। उनका भी स्टाॅक भी समाप्ति पर है। विभाग की मानें तो मात्र दो माह से भी कम का स्टाॅक रह गया है। प्रतिदिन यहां आने वाले मरीजों की बीमारी के अनुसार, प्रतिदिन 25 से 30 प्रकार की दवाइयां प्रतिदिन लगती है। मेडिसीन की आपूर्ति यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन करता है। सलाना यहां पर एक करोड़ साठ लाख लगभग की दवा आती है। इसबार मात्र दस लाख की दवाएं आई है।
दवाइयों पर खर्च हो सकता है कुछ बजट (KANPUR NEWS)
तीन साल पहले आएं नये नियम के अनुसार अस्पताल के लिए आने वाले बजट का जरूरत पड़ने पर बीस प्रतिशत दवा मद में खर्च किया जा सकता है। आवश्यकता होेने पर यूपी मेडिकल सप्लाई दवाइयां देगी। लेकिन जब बजट का ही पता नहीं है तो दवा पर कहां से व्यय होगा। बजट अभाव में स्थितियां दयनीय है। मरीज सरकारी व्यवस्था के नाम पर बाहर लूट का शिकार हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में मणिपुर जैसी घटना
पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत
KANPUR NEWS: हाईकोर्ट पहुंचा BAR ASSOCIATION ELECTION का मामला
चिट्टी-चिट्ठी खेल रहे हैं निदेशक (KANPUR NEWS)
अस्पताल की सुधार के लिए निदेशक डाॅक्टर प्रसाद शासन और जनरल मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टर को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए दवाईयां मांग रहे है। लेकिन सुनवायी पूरी तरह शून्य है। विभाग की मानें तो पिछले दो साल से जितनी भी दवा की आवश्यकता होती है उससे भी कम आपूर्ति होने से परेशानी आ रही है।
डिप्टी सीएम से भी लगा चुके गुहार (KANPUR NEWS)
प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के समक्ष अस्पताल की परेशानियों को रखकर बजट की गुहार अधिकारी लगा चुके हैं। बजट भेजने का अश्वासन भी मिला लेकिन अभी तक पूर्ति नहीं हुई। बजट न होने से जो मरीजों को सुविधाएं मिलनी चाहिए वे संभव नहीं हो पा रही है।(KANPUR NEWS)
गुरुवार के दिन पूजा के समय जरूर पढ़ें ये व्रत कथा
दलालों से नहीं ली दवाई तो पिट गए मरीज, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर कमिश्नर के नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड