Kanpur News : ई डिस्ट्रिक्ट में आने वाले आवेदनों को निस्तारित करने में जिले ने टॉप 10 में स्थान बना लिया है। इस दफा कानपुर नगर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। Kanpur News
नए साल में कलेक्ट्रेट में 24 कर्मचारियों को प्रमोशन
एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार (ADM City Dr Rajesh Kumar) ने बताया कि ई डिस्ट्रिक्ट में आने वाले आवेदनों के निस्तारण को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है। समय से इनका निस्तारण हो इसपर लगातार काम किया जा रहा है।
47 शहरों में शीतलहर, 5° तक गिरा पारा, फिर बारिश के आसार
ई डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ऑनलाइन आय, जाति,निवास प्रमाणपत्र, खतौनी समेत 93 सेवाएं होती है। एक समय अवधि में आवेदनों का निस्तारण करना अनिवार्य होता है। बताया गया कि दिसम्बर में 64692 आवेदन आए इसमें 60780 आवेदन निस्तारित किए गए। 93.95 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान मिला है। ई-डिस्ट्रिक्ट में आय,जाति, निवास, खतौनी, हैसियत सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। आवेदन करने की दो प्रक्रिया है। जन सुविधा केंद्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति 20 रुपये शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के ई-साथी से भी 15 रुपये शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।
ई-डिस्ट्रिक्ट में आए आवेदनों के निस्तारण में टॉप-10 जिले
जिला कुल आवेदन निस्तारित (फीसदी)
कासगंज 14,519 97.13
ललितपुर 43,438 96.97
महाराजगंज 76,496 94.34
कानपुर नगर 64,692 93.95
सीतापुर 91,258 93.79
अमेठी 30,317 92.51
बदायूं 31,871 91.75
बिजनौर 43,297 91.60
अमरोहा 30,365 91.49
बुलंदशहर 49,622 91.48