KANPUR NEWS : कानपुर को बाढ (FLOOD) प्रभावित जनपद के अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। पहले यह सामान्य क्षेणी में था। शासन ने सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील जनपदों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न चरणों में घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (IRS) आधारित बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज (Mock Exercise) का आयोजन कराये जाने का आदेश दिया है। KANPUR NEWS
सोनभद्र के नए DM बने IAS बद्रीनाथ सिंह
सावन में गोरखपुर से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन
बाढ आपदा का नोडल अधिकारी अपर जिला अधिकारी वित्त को बनाया गया है। ADM वित्त राजेश कुमार (ADM Finance Rajesh Kumar) ने बताया कि जनपद को अति संवेदनशली श्रेणी में रखा गया है। शासन के आदेशानुसार बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज-2024 का आयोजन होगा। साथ ही जहां जल स्तर बढा है और जिन गांवों में पानी घुस गया है वहां का दौरा किया जा रहा है। KANPUR NEWS
शासन ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों में कैसे बचाव कार्य किया जाए इसको लेकर पूर्वाभ्यास का आदेश दे रखा है। इस संबंध में विस्तृत बताया गया है कि बाढ (FLOOD) आने पर कैसे लोगों की मदद की जाए और अफवाहों को रोका जाए इस पर मॉक ड्रिल किया जाए। आपातकालीन सहायता नं 1070 तथा 1077 की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाये।
आठ हजार वर्ग गज में बनेगा CB-CID का नया जोनल कार्यालय
45 गांवों में बाढ़ का पानी, दर्जनों के घर तबाह
आपदा आने से पहले करें तैयारी
मॉक एक्सरसाइज (Mock Exercise) के संचालन से पूर्व बाढ़ आपदा के सम्बंध में किसी भी प्रकार की अफवाह /भ्रामक सूचना को फैलने से रोकने हेतु साधारण जनता को मॉक एक्सरसाइज के विषय में जानकारी देने के उद्देश्य से पूर्वाभ्यास स्थल के आस-पास प्रमुख स्थानों पर पोस्टर, बैनर स्थापित करके क्या करें-क्या न करें आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/सोशल मीडिया/रेडियो आदि के माध्यम से उक्त मॉक एक्सरसाइज के विषय में जागरूकता संदेश प्रसारित कराया जाना।
जिले में गठित जिला स्तरीय इंसीडेंट रिस्पॉन्स टीम और जनपदीय स्तरीय विभागों के अफसरों के साथ मॉक ड्रिल की जाए। मॉक ड्रिल में अभ्यास स्थल में बाढ प्रभावित लोगों को कैसे निकाला जाए और राहत सामग्री पहुंचाए इसको बताना।
राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज के अन्तर्गत संपादित की जानी वाली कार्यवाहियों के लिए प्रत्येक जनपद में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा न्यूनतम पांच पूर्वाभ्यास स्थल चिन्हित किया जाना।
प्रत्येक चिन्हित स्थल पर तैनात किए जाने वाले सशस्त्र सेना, ndrf, सेना,अद्धसैन्य बल, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल, नेहरू युवा केन्द्र, ncc, भारत स्काउट एंड गाइड, आपदा मित्र, तैराक गोताखोर, भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम, स्वयंसेवी संगठन एवं अन्य समस्त संस्थानों के जवानों की संख्याए बचाव एवं राहत संसाधनों ध् उपकरणोंए चिकित्सा उपकरणोंए वाहनों की संख्या तथा अन्य संसाधनों से सम्बंधित विस्तृत सूचनाए उपलब्ध कराया जाना।
मॉक एक्सरसाइज (Mock Exercise) के संचालन के दौरान अपने जनपद में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार तथा आपदा परिदृश्य (Disaster Scenario/Situation) के अनुरूप समस्त कार्यवाहियां की जाएंगी।
मॉक एक्सरसाइज के संचालन के दौरान अपने जनपद में सम्बंधित गतिविधियां (जैसे बाढ़ संभावित क्षेत्रों से निकासी अभ्यास, हेलीकॉप्टर के माध्यम से बचाव, राहत एवं रसद पहुंचाने सम्बंधी गतिविधि, हेलीकॉप्टर के माध्यम से हताहत हुए लोगों की निकासी सम्बंधी गतिविधि इत्यादि) Incident Responce System (IRS) में निहित प्रावधानों के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं (इंसीडेंट कमांड पोस्ट, स्टेजिंग एरिया, राहत शिविर इत्यादि) की जाएंगी तथा इन गतिविधियों/कार्यवाहियों को वीडियो कॉन्फैन्सिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
मॉक एक्सरसाइज के संचालन हेतु प्रत्येक जनपद में स्टेजिंग एरिया को 02 स्तरों पर तैयार करते हुए प्राथमिक (Primery) तथा द्वितीयक (Secendery) स्टेजिंग एरिया तैयार किया जाएगा।
मॉक एक्सरसाइज के संचालन के दौरान प्रत्येक जनपद द्वारा सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु समस्त उपलब्ध सूचना प्रसारण साधनों का विवरण प्रेषित कराया जाना है। इसके अतिरिक्त सूचना प्रसारण के साधन के रूप में हैम रेडियो की उपलब्धता से सम्बंधित विवरण प्रेषित कराया जाना है।
मॉक एक्सरसाइज के दौरान हवाई राहत-बचाव कार्यवाहियों के संचालन हेतु वाले जनपदों द्वारा अपने-अपने जनपद में ड्रोन की उपलब्धता से सम्बंधित विवरण एवं ड्रोन फुटेज प्रेषित की जानी है तथा इस स्थिति में यह माना जायेगा कि उक्त जनपद में हवाई कार्यवाही हेतु हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
अति संवेदनशील-29 जनपद
जनपद-सम्भल, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोण्डा, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बदायूँ, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज, कासगंज, बांदा, हरदोई, प्रयागराज शाहजहाँपुर, फतेहपुर एवं कानपुर नगर
संवेदनशील 15 जनपद
जनपद हापुड़, अमरोहा,, गाजीपुर, उन्नाव, बुलन्दशहर, बरेली, अलीगढ़, आगरा, इटावा, कन्नौज, रायबरेली, कौशाम्बी, भदोही, मिर्जापुर एवं चन्दौली
युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या
ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के माता पिता समेत 7 पर FIR
यूपी में 10 IPS के ट्रांसफर, डीसीपी कानपुर राम सेवक गौतम को एसपी शामली