KANPUR NEWS: रिवॉल्वर अम्मा के नाम से प्रचलित कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय (Kanpur Mayor Pramila Pandey) बेटे का जन्मदिन मनाने घर के बाहर जुटी भीड़ के बीच तलवार से केक काटकर बड़े बेटे बंटी का जन्मदिन मनाया। KANPUR NEWS
भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला
महाकुंभ- संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद
एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार एक वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, बेटे के हाथ में डिजाइनर खंजर भी दिखा। वायरल वीडियो 8 फरवरी का है।
मेयर ने हाथ में लेकर फरसा भी लहराया
वायरल वीडियो के मुताबिक फ्रेंड्स कॉलोनी के बाहर बेटे बंटी पांडेय को जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे। वहां पहुंची मेयर को भी कुछ लोगों ने तलवार पकड़ा दी और केके काटने की गुजारिश की।
इस पर मेयर ने तलवार से केक काट दिया। वहीं इसके बाद एक समर्थक के हाथ में फरसा देख, उन्होंने वो भी अपने हाथ में ले लिया। एक हाथ में तलवार और एक हाथ में फरसा लहरा कर उन्होंने अपने बेटे का जन्मदिन मनाया।