ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: केस्को (KESCO) तमाम कोशिश के बाद भी बिजली चोरी रोक नहीं पा रहा है। कानपुर (KANPUR) की 197 पुलिस चौकियों में 53 पुलिस (POLICE) चौकियां ऐसी हैं, जहां बिजली कनेक्शन ही नहीं हैं और एसी चल रहे हैं। और वही बिल भरने वाले उपभोक्ता कटौती और ओवरलोडिंग से होने वाले फॉल्ट से परेशान हैं। (KANPUR NEWS)
जनराज्य पार्टि के कानपुर कार्यालय व आवास पर पड़े छापे
प्रसपा नेता विनोद प्रजापति के गेस्ट हाउस पर चला केडीए का बुलडोजर
नहीं आएंगे बॉलीवुड स्टार, ओपनिंग सेरेमनी के ब्रॉडकास्ट का नहीं मिला समय
साल में करीब 20 करोड़ रुपये वसूलता है (KANPUR NEWS)
जिन चौकियों में मीटर लगे हैं, वहां भी खपत कम दिखाने को दूसरे स्रोतों से बिजली इस्तेमाल की जा रही है। कर्नलगंज लुधौरा में बनी चुन्नीगंज पुलिस चौकी (Chunni Ganj Thana) में तो अंडरग्राउंड लाइन से आए मीटर को बाईपास कर मोहल्ले के 17 घरों और दुकानों में कटिया के तार निकले हैं। केस्को पुलिस विभाग से औसत बिजली का बिल साल में करीब 20 करोड़ रुपये वसूलता है।
छोटे मियां हाता पुलिस चौकी में स्ट्रीट लाइट से बिजली (KANPUR NEWS)
कर्नलगंज थाने की छोटे मियां हाता पुलिस चौकी वक्फ जायदाद बेगम हादी पर बनी है। यहां पर केस्को ने कनेक्शन जारी कर रखा है लेकिन यहां पर मीटर की बिजली के अलावा नगर निगम की स्ट्रीट लाइट लगाकर भी बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। चौकी प्रभारी के विश्राम कक्ष में एसी लगा है, जो नियमित रूप से चलता है। इस चौकी पर कनेक्शन के हिसाब से 12 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बाकी है।
53 पुलिस चौकियां ऐसी हैं, जहां बिजली कनेक्शन नहीं (KANPUR NEWS)
केस्को (KESCO) ने पुलिस थानों, चौकियों और दूसरे विभागों में 153 कनेक्शन दिए हैं। सभी 52 थानों में कनेक्शन हैं, लेकिन 53 पुलिस चौकियां ऐसी हैं, जहां बिजली कनेक्शन नहीं हैं। पुलिस चौकियों में एसी लगवाने का विभागीय कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं। यहां पर ज्यादातर एसी और वॉटर कूलर समाजसेवियों ने लगवा रखे हैं।
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
चुन्नीगंज बस अड्डा पुलिस चौकी में कनेक्शन नहीं, पर एसी चल रहा (KANPUR NEWS)
चुन्नीगंज बस अड्डे के बाहर बनी पुलिस चौकी आधी सड़क पर है और इसमें कोई बिजली कनेक्शन नहीं हैं। केस्को ने बिजली कनेक्शन के लिए कहा है लेकिन जो भी चौकी प्रभारी आते हैं, वह कनेक्शन होने नहीं देते हैं। यहां लगा एसी लगातार धड़ल्ले से चलता है। यहां तैनात दरोगा को लगता है कि एसी का बिल नहीं देना पड़ता है लेकिन ग्वालटोली केस्को यहां का औसत बिल लगातार वसूल रही है। फर्क इतना है कि मीटर लगने से चौकी में इस्तेमाल बिजली का बिल औसत नहीं वास्तविक बनेगा।
मोहल्ला जला रहा बिजली (KANPUR NEWS)
चुन्नीगंज पुलिस चौकी (chunniganj police station) से कर्नलगंज लुधौरा मुहल्ले के लोग भी कटिया डालकर बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पुलिस चौकी में एक मीटर लगा है, यहां अंडरग्राउंड केबल से निकली केबल से 17 कटिया लगी हुई हैं। एक मीटर है, जिसका बिल जमा किया जाता है। चौकी के अलावा पुलिस कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर में एसी लगे हैं, जो किसी के न होने के बावजूद चलते रहते हैं। इस पुलिस चौकी पर एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक का बिजली का बिल बाकी है।
जल संस्थान के कनेक्शन से जल रही बिजली (KANPUR NEWS)
जल संस्थान पर बाकी 391 करोड़ रुपये का बिल बढ़ाने में पार्षदों की भी अहम भूमिका है। शहर के अधिकतर पार्षदों ने सरकारी बिजली कनेक्शन से अपने ऑफिसों को रोशन कर रखा है। दलेल पुरवा वार्ड के पार्षद ने इफ्तिखाराबाद ढाल पर बनी पानी की टंकी के परिसर में अपना ऑफिस बना रखा है। इस ऑफिस में कूलर, पंखा और बिजली सब जल संस्थान के कनेक्शन से ही चलती है।
हर विभाग से वसूलता है बिजली का बिल…
केस्को हर विभाग से बिजली का बिल वसूलता है। सभी थानों और पुलिस विभाग के ऑफिसों में बिजली कनेक्शन हैं। चौकियों में भी कनेक्शन दिए गए हैं। कुछ चौकियों में जहां कनेक्शन नहीं हैं, बिजली का औसत बिल (आईडीएफ) उनसे वसूला जाता है। फिर भी पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर कनेक्शन कराए जाएंगे।- चंद्रशेखर अंबेडकर, मीडिया प्रभारी, केस्को
आनंद प्रकाश, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर- मामले की जानकारी नहीं है। ऐसा है तो नियमानुसार कार्यवाही कर कनेक्शन कराए जाएंगे।