KANPUR NEWS : अवैध भूमाफियाओं पर केडीए (KDA) का बुलडोजर गरजा। KDA VC की जनसुनवाई में मूल आवंटी किशोरी लाल ने प्लॉट पर कब्जे की शिकायत की थी। बाद में केडीए वीसी और डीएम राकेश कुमार सिंह ने जांच की आज्ञा दी। शिकायत सही पाई गई।डीएम राकेश कुमार ने तत्काल ही अधिकारियों को अवैध निर्माण कर मूल आवंटी को प्लॉट पर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। KANPUR NEWS
दिल्ली से पकड़ा गया एक लाख का इनामी अजय ठाकुर
संकट में कांग्रेस, 6 कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद भाजपा बोली
RAJYA SABHA ELECTION 2024 LIVE UPDATES
केडीए के 15 प्लॉट पर कर डाली थी बाउंड्री
शिकायत की जांच में पता चला कि चैतन्य विहार में प्लॉट संख्या-106 से 120 पर अवैध कब्जा किया गया था और बाउंड्रीवॉल खड़ी कर दी गई थी। प्लाटों की मूल्य चार करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। जोन-1 विकास प्राधिकरण प्रभारी डॉ. रवि और इसी जोन के अधिशासी अभियंता अजय पंवार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
जनवरी में दे दिए गए थे आदेश
मामले में केडीए अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। जनवरी में ही इस मामले में अवैध अतिक्रमण गिराने के आदेश जारी कर दिए गए थे।
गगनयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान
17 जिलों में बारिश का अलर्ट, कानपुर में बूंदाबांदी
ढहाया अवैध कब्जा
बुधवार को केडीए के अधिकारियों ने दल-बल के साथ अवैध कब्जे को ढहाना शुरू किया। 2 बुलडोजरों ने कुछ घंटों में ही पूरे अवैध कब्जे को तोड़ डाला। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। शिकायतकर्ता किशोरी लाल को केडीए ने प्लॉट नंबर-107 अलॉट था, मौके पर ही उसे कब्जा दिया गया।