KANPUR NEWS : गंगा किनारे बसे कटरी पर अब भूमाफियाओं की निगाह लग गई है। प्लाटिंग कर जमीन बेची जा रही है। इस पूरे खेल को एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने समझा और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। जांच के बाद चार बुलडोजर से ग्राम सभा की 22 हेक्टेयर जमीन हुए अवैध कब्जे मंगलवार को ढहाए गए। KANPUR NEWS
तहसील की टीम ने 22 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कब्जे करने वालों पर सख्ती की जाएगी। करोडो की जमीन पर हुए कब्जे हटाए गए हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। KANPUR NEWS
कानपुर में त्योहारों को लेकर शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें
कटरी के शंकरपुर सराय, लक्ष्मीखेड़ा और लुधवाखेड़ा में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हो गए हैं। कई जगह प्राइवेट जगह की आड़ में लोगों ने सरकारी ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर लिया। तहसील और केडीए की टीम संयुक्त रूप से चार बुलडोजर लेकर पहुंची। मौके पर सिद्धार्थ गुप्ता का 12 हेक्टेयर, अनीश श्रीवास्तव का छह हेक्टेयर और विमल निषाद के तीन हेक्टेयर समेत 22 हेक्टेयर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण को ढहाया
गया। तीनों अवैध कब्जेदारों की जम कटरी शंकरपुर सराय में है। शंकरपुर सराय में विमल निषाद पैमाने पर खेल कर रहा था। वह अपन जमीन को दिखाकर उसे बेचता था मौके पर खरीदने वाले को कब्जा 500 गाटा नंबर पर दे रहा था। यह गाटा नंबर ग्राम सभा की जमीन का है। ऐसे उसने कई लोगों को सरकारी जमीन बेच दी |