KANPUR NEWS : सरसौल के कोल्ड स्टोरेज में रखवाए गए खड़े कुट्टू -संघाड़े और रामदाने में बड़े पैमाने पर मिलावट मिली है। कुट्टू और सिंघाड़े में जिन्दा और मरे कीड़े मिले हैं। रामदाने में चूहे के बाल पाए गए हैं। KANPUR NEWS
फिलहाल 7 सैंपल अनसेफ होने पर अब एफडीए विभाग रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। डेढ़ करोड़ का माल सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही और कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।
KANPUR NEWS : हवा में जवाब मत दें; अफसरों की लगी जमकर क्लास
KANPUR NEWS : छापेमारी के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन
सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय संजय प्रताप सिंह ने बताया कि सरसौल स्थित कोल्ड स्टोरेज में छह अक्तूबर को जांच पड़ताल की गई थी। वहां से नयागंज के किराना कारोबारी के रखे खड़े कुट्टू, सिंघाड़े और रामदाने के 17 सैंपल लिए गए थे। उनको जांच के लिए आगरा प्रयोगशाला भेजा गया था। वहां की जांच रिपोर्ट मिली है।
Scrollable
इसमे से सात सैंपल अनसेफ और 10 सैंपल सब स्टैंडर्ड निकले है। चार खड़े सिंघाड़े आटे और एक कुट्टू का सैंपल अनसेफ निकला है। वहीं दो खड़े रामदाने के सैंपल भी अनसेफ निकले हैं। आटे में मरे व जिंदा कीड़े मिले हैं। रामदाने में चूहे के बाल मिले हैं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए फिलहाल डेढ़ करोड़ का माल सीज कर दिया गया है। अब सब स्टैंडर्ड वाले सैंपल की रिपोर्ट एडीएम सिटी कोर्ट को भेजी जाएगी। अनसेफ सैंपल वाले कारोबारियों को नोटिस देकर सवाल-जवाब होगा। फिर उनके खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराया जाएगा।
Kanpur Sisamau Assembly By-Election : 18 से 25 अक्टूबर तक नामांकन
13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर VOTING, 23 नंवबर को नतीजे