KANPUR NEWS : राजकीय इंटर कालेज चुन्नीगंज परिसर में निर्माणाधीन स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम (Late Atal Bihari Bajpai Auditorium) बीते 10 सालों में भी पूरा नहीं हो सका है।
शुक्रवार को डीएम ने इसका निरीक्षण किया तो कई खामियां सामने आईं। DM ने यूपीसिडको के एक्सईएन मनोज कुमार को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
डीएम ने किया परमट मंदिर का निरीक्षण, बोले, ‘ध्यान रहे, श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी’
लागत 8 करोड़ रुपए तक बढ़ गई
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सितंबर-2015 में इसका निर्माण शुरू किया गया था। पहले यूपीसिडको ने अपने विभागीय स्तर पर शुरू किया गया था, लेकिन बाद में टेंडर कर दिया। वो ठेकेदार भी कार्य पूरा नहीं कर सका है। ऑडिटोरियम के निर्माण में करीब 8.63 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें करीब 4 करोड़ रुपए अभी और खर्च किए जाएंगे। KANPUR latest NEWS
हादसों से दहला पूर्वांचल, 14 लोगों की मौत, 73 घायल
बबूल के पेड काटकर बेचने पर मुकदमा दर्ज, डीएम को सोशल मीडिया से मिली थी शिकायत
हवा में वादे और हवा में हो रहा काम
डीएम ने निरीक्षण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि ऑडिटोरियम 500 लोगों के बैठने की क्षमता का बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एक-दो मजदूर लगाकर काम किया जा रहा था। इस पर डीएम ने कहा कि हवा में काम किया जा रहा है। हवा में दावा किया जा रहा है कि सितंबर में कार्य पूरा कर दिया जाएगा। निर्माण कार्य में भी खामियां पाई गईं। डीएम ने बताया कि इस संबंध में एक पत्र यूपीसिडको डायरेक्टर को लिखा जाएगा।