KANPUR NEWS : जमीन में खेल करने के मामले में लेखपाल को निलंबित किया गया है। मामला मसवानपुर में बिना अनुमति के जमीन खरीदने और पैमाइश करने का है। इस प्रकरण की शिकायत एसडीएम सदर से की गई। शिकायत होने पर एसडीएम सदर (Sdm sadar) ने तहसीलदार से जांच कराई तो पूरी पोल-पट्टी खुल गई।
पांचवी मंजिल से गिरकर महिला डॉक्टर की मौत
यूपी-बिहार समेत किस राज्य में कब आ रहा मानसून?
तहसीलदार सदर रितेश कुमार सिंह की रिपोर्ट पर एसडीएम सदर ने लेखपाल अरुणा द्विवेदी को निलंबित कर दिया है। एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल ने बिना अनुमति के जमीन खरीदी। फिर अपनी ही जमीन की पैमाइश वाली टीम में होने के बावजूद किसी को जानकारी नहीं दी।
संभल जाएं, ज्यादा लाल मिर्च के सेवन से हो सकते हैं ये नुकसान
जन्म के बाद क्यों जरूरी माना जाता है मुंडन संस्कार
लेखपाल ने जनवरी-2024 में खरीदा था प्लॉट
सदर तहसील के रामपुर भीमसेन क्षेत्र में लेखपाल अरुणा द्विवेदी तैनात हैं। उन्होंने मसवानपुर इलाके में एक जमीन खरीदी है। उसी आराजी में कब्जे की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त आवेश खान ने पैमाइश के आदेश दिए। जिस पर कानूनगो और लेखपाल की टीम ने मौके पर पैमाइश की। जमीन की जांच और पैमाइश करने वाली टीम में लेखपाल अरुणा द्विवेदी भी शामिल थी। इसकी जानकारी उन्होंने आला अफसरों से भी छुपाई। लेखपाल ने जिस जमीन की जांच की, उसी में उसने जनवरी-2024 में प्लॉट खरीदा था।
16 तक कानपुर में हीटवेव का रेड अलर्ट
मुफ्त राशन को यह करना हुआ जरूरी
नगर निगम कर चुका है कार्रवाई
आराजी संख्या-872 में नगर निगम की आवासीय योजना में है। इसकी 9 बिसवा जमीन पर विवाद है। अवैध कब्जेदार अजय शर्मा ने विवादित जमीन पर प्लाटिंग कर बेच दी। जिस पर नगर निगम बुलडोजर चला चुका है।
लेखपाल अरुणा द्विवेदी ने जांच प्रभावित करते हुए बिना आलाधिकारियों को बताए रिपोर्ट अजय कुमार शर्मा के पक्ष में दे दी। इसी रिपोर्ट के आधार पर अजय कुमार शर्मा ने हाईकोर्ट में नगर निगम के खिलाफ रिट दाखिल कर दी है। रिट दाखिल करने से पहले ही लेखपाल ने नामांतरण भी करा लिया। इसमें तहसील के कई लोग शामिल हैं।