KANPUR NEWS : कानपुर मंडल में खुले में घूम रहे निराश्रित गोवंशों को रोकने में सभी योजनाएं अधिकारियों की लापरवाही के चलते फेल साबित हो रही हैं। मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान निराश्रित गोवंशों के बंध्याकरण और उनके संरक्षण की बेहद खराब प्रगति सामने आई है। इस पर मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को चेतावनी जारी की है।
IPL 2024 : 21 मैचों का शेड्यूल जारी
पशुपालकों द्वारा सड़कों पर पशु छोड़ने के दौरान लगाए जाने वाले जुर्माने पर भी कोई खास कार्यवाही नहीं की गई। रूरल क्षेत्र में इटावा को छोड़कर मंडल के अन्य जिलों में कोई वसूली नहीं की गई। शहरी क्षेत्रों में गौशाला बनाने की स्थिति बेहद खराब है।
मेट्रो से मुख्य मार्ग खाली कराए जायें
मेट्रो द्वारा नवीन मार्केट तथा परेड के मध्य के मार्ग जो बड़ा चैराहा जाता है, पर अनावश्यक रुप से रोड़ पर अतिक्रमण किया गया है। मेट्रो द्वारा अन्य मार्गों पर भी कार्य समाप्त होने तथा सीमित होने के उपरान्त भी निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री नहीं हटाई जा रही है जिसके कारण जनसामान्य को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिलाधिकारी द्वारा विशेष रुप से मार्गवार समीक्षा कर मेट्रो से मुख्य मार्ग खाली कराए जायें।
RAKUL PREET SINGH-JACKKY BHAGNANI WEDDING
जर्जर स्कूल भवन होंगे ध्वस्त
मंडलायुक्त ने डीएम इटावा, फर्रुखाबाद और कन्नौज को निर्देश दिए कि 25 जर्जर स्कूली भवनों को 7 दिन में ध्वस्त करें या नीलामी कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। वहीं विकास कार्यों की रैंकिंग कानपुर मंडल पिछड़ गया है। कन्नौज प्रदेश में 19वें, कानपुर नगर 48वें, इटावा 56वें, औरैया 60वें, फर्रुखाबाद 66वें और कानपुर देहात 70वें स्थान पर है।
आंगनबाड़ी केंद्र होंगे व्यवस्थित
मंडल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को व्यवस्थित किया जाएगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालायों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों की संख्या में भी कमी आई है। औरैया में आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति बीते माह से भी कम है। 90 प्रतिशित उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
कन्नौज और देहात की स्थिति खराब
कन्नौज और कानपुर देहात जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की स्थिति बेहद खराब मिली। मॉडल उचित दर दुकान (अन्नपूर्णा भवन) निर्माण-मॉडल में कन्नौज और इटावा की स्थिति बेहद खराब है। आंगनबाड़ी केंद्रों में ही अब गर्म पका हुआ खाना दिया जाएगा। बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में परियोजना प्रबन्धक यूपीआरएनएसएस, औरैया अब्सेंट थे। उसने नोटिस जारी किया गया है।
रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का निधन
न्यू गगन केमिस्ट में ड्रग विभाग का छापा