KANPUR NEWS : असलहा रखने के शौकीनों को अब कलेक्ट्रेट के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। साथ ही दलितों से जमीन खरीदने के फॉर्म भी कलेक्ट्रेट में नहीं मिलेंगे। यह दोनों फार्म अब ऑनलाइन मिल सकेंगे।
2 लाख रुपये देकर 10 वीं पास युवक बन गया IPS
जन प्रतिनिधियों ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लगा दी शिकायतों की झडी
प्रशासनिक अफसरों ने यह सुविधा दूर दराज से आकर कलेक्ट्रेट में चक्कर लगाने वालों को राहत देने के लिए शुरू किया है। अब फॉर्म ONLINE ही जमा करने होंगे। उसमें कोई फीस नहीं लगेगी। दलित की जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन Bor.up.nic.in और शस्त्र लाइसेंस (arms license) के लिए यहां करना होगा आवेदन https://ndal-alis.gov.in मिलेगा।
पत्रकार अभिषेक उपाध्याय और ममता त्रिपाठी के खिलाफ FIR
जज ने महिला वकील के सामने किया ‘अंडरगारमेंट’ को लेकर कमेंट
DM ने नई व्यवस्था को मुरादाबाद व गाजियाबाद की तर्ज पर लागू किया है। इससे कलेक्ट्रेट में बाबुओं की मनमानी खत्म होगी। नई व्यवस्था का नोटिस असलहा व ADM सिटी कोर्ट के बाहर चस्पा कर दिया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शस्त्र संबंधी सभी आवेदन ऑनलाइन करने के आदेश जारी किए हैं। जिले में 39 हजार से अधिक शस्त्र लाइसेंस हैं। वर्ष 2018 में असलहा लाइसेंस फर्जीवाड़ा होने के बाद शुरू हुई एसआईटी जांच अभी तक फंसी हुई है। एसआईटी ने जांच करने के बाद अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी।
200 रुपये का मिलता था
अभी तक असलहा लाइसेंस फॉर्म हफ्ते में सिर्फ एक दिन शुक्रवार को 200 रुपये का असलहा विभाग कार्यालय से मिलता था। वहीं जमा होता था। इसी तरह से चारों तहसीलों में अलग-अलग दलित की जमीन खरीदने का फॉर्म भी मिलता था। इसके लिए बाबू मनमाने पैसे वसूलता था।
त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन लखनऊ से होकर चलेगी
IND VS BAN : कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स
ऑनलाइन व्यवस्था को लागू किया गया
असलहा लाइसेंस का नवीनीकरण से लेकर नए फॉर्म भरने की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है। आनलाइन आवेदन कर तीन प्रतियों में हार्डकॉपी को जमा करना होगा। ऐसे ही दलित की जमीन खरीदने का आवेदन भी सभी तहसीलों का अलग-अलग ऑनलाइन होगा।
करीब 1080 असलहा लाइसेंस हुए सरेंडर
एसआईटी जांच के चक्कर में असलहा विभाग के सभी काम ठप पड़े हैं। एसआईटी जांच शुरू होने से अब तक 1080 असलहा लाइसेंस लोगों ने सरेंडर कर दिए हैं। परेशान होकर लोग खुद ही असलहा लाइसेंस सरेंडर कर रहे हैं।