ARTI PANDEY
कानपुर: बर्रा के सचान चौराहे पर तीसरी मंजिल पर स्थित ग्लोबस करिअर एकेडमी कोचिंग सेंटर (coaching center) में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिसके धुएं और लपटों के बीच छात्र फंस गए। उन्हें बेहद मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड
(Police Commissioner BP Jogdand) और जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर (DM Vishakh G Iyer) ने टीम को निर्देशित किया। आग बुझाने में चार फायर स्टेशनों की गाड़ियां लगाई गईं थी। छात्रों को एहतियातन अस्पताल ले जाया जा रहा है। सभी सुरक्षित हैं।
विशेष शाखा का गठन, आतंकवाद समेत इन पर रहेगी नजर
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान पर दर्ज मुकदमों की वापसी पर शासन लेगा फैसला
कानपुर बर्रा के सचान चौराहे पर विवेक सचान की एक 3 मंजिला बिल्डिंग है। जिसके बेसमेंट में गाड़ी का शोरूम है। ग्राउंड फ्लोर पर क्नीलिक सहित कई दुकाने हैं। दूसरे फ्लोर पर जुबैर कोचिंग चलाता है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है। कोचिंग संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। डीएम विशाख जी अय्यर (DM Vishakh G Iyer) ने बिल्डिंग को सील कर दिया।
केजीएमयू की रिपोर्ट, छात्रा को इनफ्लुएंजा ए का संक्रमण, एक फीसदी लोगों के लिए घातक
जानें, क्या है शमी के पत्तियों का चमत्कारी महत्व
कॉम्प्लेक्स के ऊपरी फ्लोर पर लगी आग
यह कोचिंग शहर के मेन रोड पर स्थित है. इसलिए घटना के बाद सड़क पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक को क्लियर कराया. घटना के बाद अगल-बगल की इमारतों के लोग भी बाहर आ गए. दमकल की टीम का कहना है कि उनकी पहली कोशिश लोगों की जान बचाना है. बताया जा रहा है कि कॉम्प्लेक्स के ऊपरी फ़्लोर पर कोचिंग चल रहा था.
मां कूष्मांडा भक्तों की पूरी करती हैं ये मनोकामनाएं, जानें
नवरात्रि में ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, कर लें…
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीएम से की मुलाकात, बीएलओ ड्यूटी न लगाई जाए
नवरात्रि के 9 दिन, जानें किस दिन क्या पहनना रहता है शुभ
पूजा के दौरान नियम से जलाएं गुग्गल धूप, जानें फायदे
चीफ फायर ऑफिसर एमपी सिंह भी मौके पर आ गए…
सचान चौराहे के पास एनडीए, बैंक, एयरफोर्स, रेलवे समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग चलती है। सुबह करीब नौ बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते तार में आग लग गई। तीसरी मंजिल पर स्थित ग्लोबस करिअर एकेडमी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने अकादमी को भी चपेट में ले लाया। एकाएक हुई घटना से कोई भी कुछ नहीं समझ सका। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि 20 बच्चे बाहर निकाले गए हैं. दमकल की लगभग आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं. छात्रों के फंसे होने का पता चलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। चीफ फायर ऑफिसर एमपी सिंह भी मौके पर आ गए। छात्रों को फायर ब्रिगेड की सीढ़ियों के सहारे खिड़कियों से नीचे उतारा गया.
क्यों मनाई जाती हैं शारदीय नवरात्रि, क्या है पौराणिक कहानी?
दिवाली के अगले दिन साल का अंतिम सूर्य ग्रहण
नवरात्रि पूजन में भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें
नवरात्र में जौ बोने का क्या है महत्व, देते हैं ये शुभ संकेत