Kanpur News : औषधि विभाग ने कल्याणपुर स्थित न्यू नीलम सरोज अस्पताल में बडी कार्रवाई की है। यहां बिना ड्रग लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर को सीज करते हुए दो नमूने लिए गए हैं।
CM एन चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से 6000 गुणा ज्यादा अमीर
ड्रग इंस्पेक्टर ओम पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि न्यू नीलम सरोज अस्पताल में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है। यहां छापा मारकर करीब 48 हजार की दवाइयां सीज की गई है। अस्पताल संचालन से इसपर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
अस्पतालों में बिना ड्रग लाइसेंस संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। विभाग को सूचना मिली थी की कि कल्याणपुर स्थित न्यू नीलम सरोज अस्पताल में मेडिकल स्टोर तो है, लेकिन उसके पास ड्रग लाइसेंस नहीं है। इसपर ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान, ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह टीम के साथ अस्पताल में जांच को पहुंचे।
मेडिकल स्टोर संचालक से लाइसेंस मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। इसपर अफसर ने जल्द कागज मुहैया कराने को कहा। ड्रग लाइसेंस न होने पर मेडिकल स्टोर को सीज करते हुए उसमें रखी दवाओं के दो नमूने टीम ने लिए हैं। अफसर ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी।