KANPUR NEWS : कानपुर (KANPUR) दक्षिण के विनोबानगर में खुला ‘माय डाॅक्टर क्लीनिक’ निवासियों के लिए वरदान बनकर आया है। एक ही छत के नीचे शहर के नामचीन चिकित्सक प्रतिदिन ओपीडी करके यहां की जनता को बीमारी से छुटकारा दिलाने का काम करेंगे। सेवाभाव से खुलने वाला यह क्लीनिक सप्ताह में गुरूवार के दिन निशुल्क ओपीडी करेगा। इससे गरीब व असहाय लोगों का इलाज होगा। जरूरत पड़ी तो दवा और जांच भी मेडिकल टीम निशुल्क करेगी।
सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में कानपुर ने लगाई लंबी छलांग
मंत्री राकेश सचान ने क्लीनिक का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान फिजीशियन दिलीप मिश्रा और ऋतुराज गुप्ता क्लीनिक के माध्यम से जनता की सेवा करने का भाव बताया। श्री सचान ने मेडिकल टीम की इस थीम की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ऐसी सोच के साथ सेवाभाव करना बड़ गर्व की बात है। मंत्री ने पूरी टीम को बधाई दी। KANPUR NEWS
46 लीटर अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार
इन लोगों को किया सम्मानित
DOCTOR दिलीप मिश्रा और ऋतुराज गुप्ता ने मंत्री राकेश सचान, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, श्रम प्रकोष्ठ संयोजक भूपेश अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्पन्लि वरूण, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, भाजपा नेता संदीप ठाकुर, विकास दूबे सहित मीडिया जगत से प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई, निशंक न्यूज के न्यूज एडीटर अखिलेश शुक्ला, जय हिंद टाइम्स प्रधान संपादक राहुल पांडेय, आज अखबार के वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर श्रीवास्तव सहित दर्जनों हस्तियांे को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानिया किया गया।।
माय क्लीनिक में उपलब्ध सुविधाएं
चिकित्सक ऋतुराज गुप्ता ने बताया कि क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र की जनता को इलाज के नाम पर राहत देना है। यहां पर आने वाले किसी भी मरीज को समस्या कोई भी हो उसे वापस नहीं किया जायेगा। मरीज की परेशानियों को ध्यान में रखकर यहां पर आर्थाे, फिजीशियन, न्यूरो, पेट, स्त्रीरोग, स्पाइन जैसी जटिल बीमारियों का चेकअप करने के लिए शहर के वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। मरीज के परिजनों को राहत देने के लिए यही पर सभी प्रकार की जांचें भी राहत वाले रेट पर उपलब्ध होगी।
TIGER 3 FIRST SONG LEKE PRABHU KA NAAM
मां लक्ष्मी के रूठने पर मिलते हैं ये संकेत
राहत देने के लिए टीम करेगी शिविर
वरिष्ठ फिजीशियन दिलीप मिश्रा ने बताया कि समय-समय पर क्लीनिक की मेडिकल टीम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी। शिविर का उद्देश्य होगा कि अधिक से अधिक बीमार लोग क्लीनिक के बारे में जानकरी लेकर यहां की राहत वाली सुविधाओं का लाभ ले सके।
भारत के ऐसे शहर जहां नहीं होता रावण दहन
दशहरे पर रावण दहन का सही मुहूर्त
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।