KANPUR NEWS : राष्ट्रीय मतदाता दिवस (national voters day) के मौके पर युवा मतदाताओं के साथ 80 उम्र से अधिक के मतदाताओं को भी सम्मानित किया गया। छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी में आयोजित स्वीप के तहत कार्यक्रम में मतदाताओं के अलावा बीएलओ व सुपरवाइजर को भी सम्मानित किया। मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। KANPUR NEWS
सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ आगे निकले विराट
जानें, क्यों रखा जाता है सकट चौथ व्रत?
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि नए युवा मतदाता वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने में कम रूचि दिखाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जोड़ा जाता है। वोटर लिस्ट में जुड़ने के बाद भी लोग मतदान दिवस पर मतदान करने नहीं जाते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम Nothing Like Voting, I Vote For Sure की शपथ दिलाई गई। KANPUR NEWS
मतदाता फोटो पहचान पत्र दिया गया
कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा से 80 वर्ष से अधिक उम्र के 5 मतदाताओं, 5 दिव्यांग मतदाताओं को शॉल व बैज लगाकर सम्भानित किया गया। इसी प्रकार दिव्यांग आइकन व थर्ड जेंडर के आइकन को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 35 बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। 18 वर्ष में पहली बार मतदाता बने युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र दिया गया। वोटर्स जागरुकता के लिए 5 एलईडी वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर लोगों को ईवीएम के प्रति जागरूक करेंगी।
भगवान गणेश की पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने का महत्व
जानिए, कब पड़ रही है सकट चौथ, शुभ मुहूर्त
कार्यक्रम के दौरान एडीएम न्यायिक व प्रभारी अधिकारी स्वीप सूरज यादव, कुलसचिव विश्व विद्यालय अनिल कुमार यादव, एसीएम फर्स्ट राजेश कुमार, सेकेंड ज्वाला प्रसाद, थर्ड रामशंकर, फोर्थ यादुवेन्द्र वैस समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
BREAKING NEWS : कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलेगा