KANPUR NEWS: कानपुर कोतवाली थाने में चल रही रात अकेली है’ पार्ट-2 (‘Raat Akeli Hai’ Part-2) की शूटिंग को बार-बार रोकना पड़ा। KANPUR NEWS
बॉक्स ऑफिस पर छा गई विक्की कौशल की ‘छावा’, इन पांच फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
वजह थी थाने में बने हवालात की गंदगी और दुर्गंध। इसके चलते एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) परेशान हो गए। शूटिंग रोकनी पड़ी। साफ-सफाई करवाकर रूम को स्प्रे किया गया। इसके बाद दोबारा शूटिंग शुरू हुई।
थाने में बने हवालात की गंदगी और दुर्गंध के चलते एक्टर को शूटिंग के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके चलते कुछ देर के लिए शूटिंग भी रोकनी पड़ी। शूटिंग के चलते कोतवाली आने वाले फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। KANPUR LATEST NEWS
एक्ट्रेस किम की 24 साल की उम्र में मौत, घर पर मिली डेड बॉडी
‘छावा’ बनकर छाए, विक्की कौशल के करियर की बेस्ट फिल्म!
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की साल 2020 में नेटफ्लिक्स (netflix) पर फिल्म ‘रात अकेली है’ का जल्द ही सीक्वल आने वाला है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में है। हनी त्रेहान की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पुलिस इंस्पेक्टर जटिल यादव की भूमिका निभाई थी। इसका प्रीमियर 5 साल पहले साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर आया था। मर्डर मिस्ट्री पर यह फिल्म बनी है। दिल्ली, मुंबई के बाद अब फिल्म की शूटिंग कानपुर के अलग-अलग लोकेशन पर हो रही है।
शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे थे। नवाजुद्दीन की एक झलक पाने के लिए पब्लिक बेताब दिखी। भारी फोर्स लगाकर किसी तरह भीड़ को कंट्रोल किया गया। कोतवाली थाने के बाद अब फिल्म की शूटिंग अब कैंट स्थित मेथाडिस्ट पब्लिक स्कूल में होगी। एक दिन अवकाश के बाद जाजमऊ स्थित सिद्धेश्वर घाट में शूटिंग होगी।
Kesari Veer Teaser: शेयर किया फिल्म का टीजर
First Blockbuster of 2025: 250 करोड़ का कलेक्शन