RAHUL PANDEY
KANPUR NEWS : छह महीने के अंदर दो दफा सचेंडी थानाक्षेत्र के अंतर्गत भीमसेन गांव (Bhimsen Village) के पास स्थित अंबेडकर परिवर्तन पार्क की जमीन को प्रशासन ने खाली कराया है। राजनीतिक शह पाए इन दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें बुलडोजर का डर नहीं है। अब प्रशासन इनको भूमाफिया घोषित करने की कार्रवाई करने जा रहा है।
40 लाख रूपये की जमीन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन लाख जुर्माना वसूला जाएगा
THE NEW INSTAGRAM APP LAUNCHES
एसडीएम सदर अभिनव गोपाल (SDM Sadar Abhinav Gopal) ने बताया कि जनवरी में इस जमीन को खाली कराया गया था। तब कब्जे करने वालों को जेल भी भेजा गया। यहां फिर से कब्जे की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। प्रधान से मिलकर पार्क के चारों तरफ बाउंड्रीवॉल लगाने को कहा गया है। आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट लगाने का आदेश दिया है। कब्जा करने वालों पर भूमाफिया के तहत कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। KANPUR NEWS
धीरेंद्र शास्त्री की बहन ने मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया है
विवादित भूखंड के बदले ले सकेंगे केडीए के फ्लैट, कानपुर
भारत ने SAFF CHAMPIONSHIP का फाइनल जीता
भौंती से भीमसेन स्टेशन मार्ग पर रामपुर गांव के पास मुख्य सडक पर गाटा संख्या 449 पर 0.2410 हेक्टेयर जमीन अंबेडकर परिवर्तन पार्क के नाम पर दर्ज है। मुख्य मार्ग से जुडी होने के कारण जमीन की कीमत करोडों में हैं। इसमें सत्ता से जुडे लोगो की नजर खराब हो गई। पहले तो उसमें वृक्षारोपण करवाया। इसके बाद उसमें दो पक्के कमरे बनवा दिए गए। इसकी सूचना तत्कालीन एसडीएम राजेश कुमार को मिली तो उन्होने संचेडी पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा। कुछ दिन तो काम रोका गया लेकिन बाद में एक भाजपा विधायक के कार्यालय का बोर्ड लगाकर काम शुरू कर दिया गया। बाद में एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव गोपाल ने मामले का संज्ञान लिया .उन्होंने जनवरी माह में बुलडोजर चला कर के पक्का निर्माण ध्वस्त कर सचेंडी पुलिस को एफ आई आर दर्ज करने के लिए कहा लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके चलते माफियाओं ने दोबारा वहां पर कब्जा करके लोहे का सेट लगाकर धर्म कांटा चालू करने की कोशिश की। इस मामले की फिर से शिकायत हुई। इस पर एसडीएम ने फिर से कार्रवाई कर माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। शिकायत के बाद एसडीएम सदर ने फिर से इस पर बुलडोजर चलवा दिया और तीस लाख कीमत की यह जमीन खाली करा दी।
करौली आश्रम आए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
काशी बाबा विश्वनाथ धाम दर्शन करने जा रहे हैं तो यह नियम जरूर जाने लें
सावन के पहले मंगलवार पर करें ये विशेष उपाय, बन जाएंगे…
डायबिटीज से लेकर पेट तक की कई समस्याएं दूर करता है बेलपत्र, जानें…
गाली दी…तो मार डाला, कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
आखिर कैसे हो गया दोबारा कब्जा KANPUR NEWS
जनवरी में पार्क पर किए कब्जे की कार्रवाई सदर तसहील के अफसरों और पुलिस विभाग की ओर से की गई थी। आरोपी जेल भी गए, लेकिन एक महीने बाद ही फिर से उस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो गया। न तो प्रशासन और न ही सक्रिय पुलिस प्रशासन को इसकी भनक लगी। धर्मकांटा लग भी गया और कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसडीएम सदर के फिर कब्जे की शिकायत पहुंची तो उन्होंने जमीन खाली कराने का आदेश दिया।