KANPUR NEWS : सरकार की जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करने वाली सीएम डैश बोर्ड (CM Dashboard) की ओर से जारी विकास एवं राजस्व कार्य की अक्टूबर माह की रैंकिंग 14 अंक लुढ़क गई है। 8 अंक हासिल कर 66वीं रैंक मिली है। जिसमें विकास कार्यों में 39वीं और राजस्व कार्य में 64वीं रैक हासिल की है। KANPUR NEWS
पांच मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की टीम का छापा
ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाओं का गढ़ बना कानपुर
जबकि सितंबर माह में जिले की रैंक 52वीं आई थी। जिलाधिकारी सीएम डैश बोर्ड की खराब रैंकिंग पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के बाद भी अफसरों पर कोई असर नहीं हो रहा हैं।
आपको बता दें कि सीएम डैश बोर्ड से जारी रैंकिंग में सभी विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति समय पर अपलोड करना होता है। ऐसे में लक्ष्य के सापेक्ष काम न करना, योजनाओं या शिकायत निस्तारण के आवेदन पत्रों के सापेक्ष लाभ न मिलना या शिकायतों का निस्तारण न होना भी देखा जाता है।
27 विभागों की हुई समीक्षा
विकास कार्यों की समीक्षा में करीब 27 विभागों की 70 परियोजनाओं में दिव्यांग पेंशन, मातृत्व शिशु एवं बालिका सदस्य योजना, ओडीओपी वित्त पोषण, बिजली, शिक्षा, सड़क निर्माण, सामूहिक विवाह, आवास, जल जीवन मिशन, गोवंश सुपुर्तगी, कन्या सुमंगला योजना और शौचालय निर्माण जैसी आवश्यक परियोजनाओं की प्रगति धीमी पाई गई।
‘बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा…’, लिखने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं
सितंबर माह के मुकाबले गिरी रैंकिंग निर्माण कार्यों में अक्टूबर माह में विकास कार्यों में 39वीं रैंक हासिल की। जबकि सितंबर माह में 50वीं रैंक हासिल हुई थी।
वहीं राजस्व कार्यों में स्मार्ट सिटी मिशन, हाउस टैक्स वसूली, राजस्व प्राप्ति, सरकारी कर राजस्व की परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें अक्टूबर माह में 64वीं रैंक हासिल की। जबकि सितंबर माह में 51वीं रैंक मिली थी।