KANPUR NEWS: सिटी के मार्केट को वीकली बंद करने के लिए खाका तैयार किया गया है. इसके लिए हफ्ते में चार दिन का सेलेक्शन किया गया है. जिसमें रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार का दिन शामिल किया गया है. KANPUR NEWS
कौन सी मार्केट की किस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी, प्रशासन ने जारी किया आदेश
किस दिन कौन सी मार्केट बंद होगी इसे लेकर डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने आदेश जारी किए हैं. नए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं, यह आदेश दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा. बुधवार को बिठूर, घाटमपुर व बिल्हौर स्थित सभी दुकानें व वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे. KANPUR NEWS
कई जिलों में जमकर पड़े ओले, बारिश ने छुड़ाई कंपकंपी, ऑरेंज अलर्ट जारी…
सोमवार को बंद रहेगी ये मार्केट (Market will remain closed on Monday)
कल्याणपुर, हरजिन्दर नगर, जाजमऊ, लाल बंगला, गुमटी नं0-05 रेलवे क्रासिंग से कालपी रोड तक, नसीमाबाद, बम्बारोड, कौशलपुरी, श्रीनगर, दर्शनपुरवा, रामकृष्ण नगर, रंजीत नगर, नारायण पुरवा, सरोजनी नगर, जेके मन्दिर, की दुकानें एवं समस्त अन्तरनिहित क्षेत्रों की दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान.
सामूहिक विवाह के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी
मंगलवार को यहां रहेगी बंदी (There will be closure here on Tuesday)
लेबर कालोनी बाबूपुरवा, किदवई नगर, बाकरगंज, बाजार बगाही, गोविन्द नगर, सीसामऊ बाजार, पी रोड ज्वाहर नगर, नेहरू नगर, चन्द्र नगर, ब्रम्हनगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, ग्वालटोली के समस्त बाजार, शीश महल टाकीज से लेकर गाँधी नगर चौराहे तक, चन्द्रिका देवी बाजारा, पो रोड से दर्शनपुरवा की मण्डी के सामने की समस्त दुकानें एवं राशन की समस्त दुकानें, जेके इम्पलाइज कोऑपरेटिव लिमिटेड, जेके कमला क्लब के प्रागण में स्थिति बाइबिल बुक स्टाल, खलासी लाइन की समस्त दुकाने, नाईयों की समस्त दुकाने, विष्णुपुरी बाजार, लेनिन पार्क से आनन्द बाग चौराहे तथा साइड की दुकानें तक शकुन प्रोडक्टस को छोडकर निराला नगर, साकेत नगर, बारादेवी चौराहा, हमीरपुर रोड, गौशाला चौराहा, बर्रा दबौली गुजैनी, विश्व बैंक, कर्रही, जरौली, जूही, बसन्ती नगर, यशोदा नगर, एवं समस्त क्षेत्र के अन्तरनिहित क्षेत्र दिन मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन
रविवार को यहां होगी बंदी
नयागंज, चुन्नीगंज, को-आपरेटिव इण्डस्ट्रीयल स्टेट दादा नगर, फजलगंज मालरोड चुन्नीगंज चौराहा से मरे कम्पनी चौराहे तक लाल इमली मार्केट, मेस्टन रोड, बिरहाना रोड, आर्यनगर, स्वरूप नगर, अस्सी फिट रोड, गुरुद्वारा चौराहे से ब्रम्ह नगर चौराहे तक, पुराना सीमामऊ, जनस्जगंज काहूकोठी लाठी मोहाल, मूल गंज, शतरंजी मोहाल, राम नारायण बाजारा, हटिया, हास्पिटल रोड, इटावा बाजार, चावल मण्डी, कराची श्खाना, कुरसवों पटकापुर कलक्टरगंज, कोपरगंज, लाटूश रोड, नई सडक, धनकुट्टी, सब्जी मण्डी, कैनाल रोड, चौक रतनलाल नगर, हरवंश मोहाल, दानाखोरी, हूलागंज शर्मा सेल्स कारपोरेशन, नेहरू नगर, कुली बाजार, नबाबगंज, पुराना सीसामऊ, से कालपी रोड तक, प्रेमनगर हर्षनगर, चमनगंज इफ्तिखाराबाद, कानपुर टैनरी में स्थिति सभी वाणिज्य अधिष्ठान, बकरमण्डी में स्थिति, समस्त मोटर साइकिल व स्पेयर पार्ट्स की दुकाने, कानपुर समस्त वनस्पति के थोक विक्रेता, पाण्डुनगर काकादेव पाण्डुनगर की समस्त दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान, सरोजनी नगर में स्थित समस्त आरा मशीनें, नवीन मार्केट, पीपी एन मार्केट एवं सोमदत्त प्लाजा दिन रविवार बन्दी रहेगी।
Kanpur JCP विपिन कुमार मिश्रा समेत 57 IPS अफसरों को प्रमोशन
Promotion of IAS officers : 95 IAS अफसरों को पदोन्नति का तोहफा, पढ़िए लिस्ट