KANPUR NEWS : कानपुर शहर के नागरिकों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार (Police Commissioner Akhil Kumar) द्वारा शहर के सम्भ्रांत नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में जुडकर महत्वपूर्ण चौराहों/तिराहों को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरों के स्थापन में सहयोग करने की अपील की गई थी ।
देश में CITIZENSHIP AMENDMENT ACT एक्ट लागू, नोटिफिकेशन जारी
आईपीएस मोहित अग्रवाल बने वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त
इसी क्रम में आज AFPL ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड व KAYS JEWELS प्राइवेट लिमिटेड ने सामाजिक जिम्मेवारी के तहत अपने स्मार्ट शहर को अधिक सुरक्षित शहर बनाने के लिए अपने सहयोगी हाथ आगे बढाएं हैं। इस हेतु आज दिनांक 11.03.2024 को AFPL ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राजेन्द्र के.जलान और KAYS JEWELS प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक डॉ. रवी कपूर द्वारा पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से शिष्टाचार भेंट की गई एवं अपनी-अपनी कम्पनी की तरफ से प्रथम चरण में 5-5 चौराहों को गोद लेकर ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत कैमरों के स्थापन हेतु गोद लिए हुए चौराहों की नामावली सूची के साथ सहमति पत्र प्रदान किया गया है।
आज मना रहा है FLAT WHITE का जश्न, जानें मतलब
एक बार फिर RRR को ऑस्कर में मिली जगह
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा इस अवसर पर त्रिनेत्र एम्बैसडर डॉ. रवी कपूर व श्री राजेन्द्र के.जलान की प्रशंसा करते हुए पुलिस एवं नगर निगम की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। और कहा कि आपके सहयोग से निश्चित तौर पर कानपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी एवं आशान्वित हूं कि शहर के अन्य सम्भ्रांत व अच्छे नागरिक आगे बढ़कर इसी प्रकार त्रिनेत्र एम्बैसडर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान देकर पुलिस प्रशासन के हाथ मजबूत करेंगे।