ARTI PANDEY
कानपुर: मेहमानों पर प्रभाव जमाने के लिए घर के अंदर लगे शो प्लांट, सोफा, पर्दा और टेडी वेयर जैसे सामानों में जमी धूल अनजाने में आपको घातक बीमारी दे रही है। मंहगे सामानों में प्रतिदिन सफाई न होने से धूल के छोटे वैक्टीरिया आने-जाने के दौरान आपके नाक व सांस के माध्यम से शरीर में पहुँच कर आपको डस्ट एलर्जी (Dust Allergy) के नाम पर बीमारियां दे रहे हैं। सोफा या फिर पर्दा का इस्तेमाल करते समय सूक्ष्म कण सांस व नाक के माध्यम से गले को चोक करते हैं। आपको जुकाम होता है, सांस फूलती है, नाक से पानी आता है, आंख लाल होती है, जल्दी-जल्दी खांसी और जुकाम की स्थिति बनी रहती है। यह मौसम का प्रभाव तो होता ही है साथ में घर के अंदर रखा सजावटी सामान के उपर जमी धूल की परत उठने और बैठने के दौरान हवा में आकर सांस के माध्यम से आपको प्रभावित करती है।
कांशीराम चिकित्सालय के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर ओपी राय ने बताया कि…
अधिकांश मरीजों को पता नहीं चलता है कि उन्हें अक्सर जुकाम क्यों होता है। वे बीमारी को सीजन का प्रभाव मानते हैं। लेकिन वास्तविकता घर की लक्जरी व शो पीस वाली वस्तुए होती है। मेडिकल भाषा में इसे एअर डस्ट एलर्जी कहते हैं।
फिजिशियन डॉक्टर राय ने बताया कि…
सर्दी व जुकाम के लक्षण तो एलर्जी (Allergy) के कारण शुरूआत से दिखने लगते हैं। लेकिन सांस के माध्यम से शरीर के अंदर जाने वाले सूक्ष्म कण नजर नहीं आते। धीरे-धीरे यह फेंफड़े पर जमा हो जाते है। बाद में घातक बीमारी बनकर उभरते हैं।
बीमारी के लक्ष्ण
कम समय में कई बार झुखाम होना
आंख से पानी बहना
आंखे लाल होना
नाक से पानी बहना
गले में खरास बनी रहना
सोने के बाद सुबह खरांस होना
आंखों में जलन होना
घर में चहलकदमी के दौरान सांस फूलना
कैसे करें बीमारी से बचाव-
घर में सफाई के दौरान मुँह में कपडा बांधे
बहुत दिनों तक धूल न होने दे जमा
शो प्लांट को घर से बाहर निकालकर साफ करे
सोफा पर रेशेवाले कवर न डाले
लक्जरी पर्दों को समय-समय पर साफ करें
बच्चों के टेडीवियर व रोयेदार खिलौने से रखे दूर
रोयेदार कपड़ा का कम इस्तेमाल करे
सफाई के समय बुजुर्ग और बच्चों को रखे बाहर
खानपान पर विशेष रखे ध्यान-
थोड़ी देर बाद उपयोग करें फ्रिज का सामान
सब्जी या फल का उपयोग तभी करें जब प्रयोग करना हो
खाने में बाहर के सामान से बचे
बदलते मौसम से भी बचाव करें
उम्रदराज और बच्चों को गरम पकड़े पहनायें
घर का बना ताजा खाना ही प्रयोग करे
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दरोगा के बेटे की मौत
निर्वाचन विभाग ने जारी की अंतिम मतदाता सूची
सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की
भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न हुआ था रुद्राक्ष, जानें
उत्पन्ना एकादशी पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, जानिए…
मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए जरूर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय
उत्पन्ना एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन
जनवरी से दिसंबर माह तक पड़ रहे हैं कौन-कौन से व्रत त्योहार, लिस्ट