KANPUR NEWS : बादशाही नाका थाना की Police टीम काे पच्चीस हजार के प्रेस क्लब के पदाधिकारी रहे इनामी मनोज यादव उर्फ वसूली बंदर को गिरफ्तार करने में Friday को कामयाबी मिली. उसके कब्जे से तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है. अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय भेजा है. विभिन्न थानों में कुल आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. KANPUR NEWS
गवाही देने पर जाने से मारने की धमकी पर दो कथित पत्रकारों पर FIR
सितंबर में बढेंगे सर्किल रेट, पढ़ें, आपके एरिया में क्या है जमीन का रेट
Police उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मनोज यादव बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के हालसी रोड का निवासी है. वो कोतवाली थाना में दर्ज हुए एक हजार करोड़ की जमीन मामले में गिरफ्तार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथ मिलकर कार्य करता था. Kanpur प्रेस क्लब में वह वर्तमान में उपाध्यक्ष के पद पर था. हालांकि उसकी सदस्यता निरस्त कर दी गई है. इसके खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट, अवैध वसूली समेत कुछ आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
KANPUR NEWS : तीन तहसीलों के शहरी क्षेत्रों के सर्किल रेट में 35 प्रतिशत का इजाफा
स्वतंत्रता दिवस को स्कूल में बांट दिए एक्सपाएरी बिस्किट
अवनीश दीक्षित को 10 दिन की रिमांड पर लेगी पुलिस
मनोज यादव कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे के बाद से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए Police की टीमें लगी थी. शुक्रवार को बादशाही नाका थाना प्रभारी विक्रम सिंह एवं उनकी टीम ने एक सूचना के बाद उसे गिरफ्तार किया है. वारदात में प्रयुक्त तमंचा एवं कारतूस मिला है. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करके जेल भेजा जाएगा. रिमांड पर भी लेकर गहन पूछताछ की जाएगी.
खराब मिठाई खाने से महिला जज की तबीयत बिगडी