KANPUR NEWS : कानपुर के सचेंडी में पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के जान देने और भीमसेन चौकी में शिकायतकर्ता की ही पिटाई के बाद Police Commissioner Akhil Kumar ने ऑनलाइन मीटिंग ली।
महाराणा प्रताप ग्रुप आफ कॉलेज में CUET का पेपर लीक का आरोप
कानपुर में चौकी इंचार्ज से तंग युवक ने जान दी
DCP से लेकर थाना प्रभारियों तक को जमकर फटकार लगाई। कहा कि यह शर्म की बात है कि महाराजपुर में खनन में लगे डंपर की चपेट में आने से दंपती की मौत के मामले में कहने के बाद भी डंपर मालिक पर कार्रवाई नहीं की गई। सीपी ने कहा कि आए दिन पत्रकारों द्वारा वसूली की शिकायतें आती हैं।
पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन
कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा निरस्त
नरेंद्र मोदी ने 5 साल में 84 लाख कमाए
ऐसे पत्रकारों के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं ताकि समीक्षा कर उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा सके। सुनील कुमार प्रजापति के जान देने का मामला शासन तक पहुंच गया है। डीजीपी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से पूरे मामले की जानकारी लेने के साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
महाराजपुर, नवाबगंज, कल्याणपुर, बिठूर, चौबेपुर, शिवराजपुर से लेकर ककवन तक में खनन हो रहा है। खनन में लगे डंपर खुलेआम दौड़ रहे हैं। आम लोग फोटो भेजकर जानकारी दे रहे हैं लेकिन पुलिस को कुछ नजर नहीं आ रहा।
आखिर जोन के ACP, ADCP और डीसीपी क्या कर रहे हैं। कहा कि यदि कोई सफेदपोश दबाव बना रहा है तो उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दें। सीपी ने सख्त चेतावनी दी कि सभी पुलिसकर्मी व अधिकारी अपने आचरण को सुधारें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवालों पर सीपी ने कहा कि चंद भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की वजह से पूरे महकमे की बदनामी हो रही है। MEDIA से लेकर आम जनता तक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है। साेशल मीडिया पर भी पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए समाज को सुधारने से पहले महकमे को सुधारना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भारत के इस राज्य से हुई थी शुरुआत दुनिया के सबसे पुराने मार्शल आर्ट की
सुप्रीम कोर्ट ने NEWSCLICK के मुख्य संपादक की गिरफ्तारी को बताया अवैध
छोटी सी बात बड़ी हो जाती है
पुलिस अधिकारियों की लचर कार्यशैली पर भी सीपी ने नाराजगी जताई। कहा कि किसी भी घटना के होने पर आधिकारिक पक्ष जितनी जल्दी हो, जारी करें। मंगलवार को सचेंडी के भीमसेन चौकी वाले मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्जन जारी न करने से छोटी सी बात बड़ी हो जाती है। वहीं विधायक और प्रशिक्षु आईपीएस के बीच हुए विवाद के दौरान एसीपी पनकी की चुप्पी, उच्चाधिकारियों को सूचना न देने और बीचबचाव न करने पर हैरानी जताई। कहा कि इसी वजह से मामले ने तूल पकड़ा और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
उधर, घटना के बाद से फरार आरोपी पुलिसकर्मियों का अभी तक सुराग नहीं लगा है। दोनों के मोबाइल लगातार बंद जा रहे हैं। वहीं पुलिस सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। सुनील का मोबाइल फोन फोरेंसिक लैब भेजने के साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी गई है।