- बिल्हौर के अरौल थाना क्षेत्र के खुर्दखोजनपुर गांव में वरासत संबंधी काम के लिए लेखपाल 10 हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने पकड़ा
- नर्वल तहसील के सरसौल स्थित सहायक चकबंदी कार्यालय में किसान से 10 हजार रुपये घूस लेते कानूनगो और लेखपाल को एंटी करप्शन ने पकड़ा
- भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) ने घाटमपुर के अमौली गांव से एक लेखपाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
Kanpur News : घूस, पेशगी, सुविधा शुल्क लेने वालों पर बडी कार्रवाई की तैयारी प्रशासन कर रहा है। भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों और कर्मचारियों की नौकरी समाप्ती की संस्तुति की जाएगी।
एक साल से रंगे हाथ धन लेते पकडे गए कर्मचारियों का डाटा प्रशासन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) और विजिलेंस से मांगा है।
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घूस लेते पकडे जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पीडित से धन लेने वालों को नौकरी करने का हक नहीं है। इनकी लिस्ट मांगी है, जल्द ही इनपर बडी कार्रवाई की जाएगी।
उन्नाव के शुक्लागंज से जोडने वाला पुराना गंगा पुल का बड़ा हिस्सा ढहा, See Video
एक साल में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) और विजिलेंस की कार्रवाई में करीब बीस से अधिक सरकारी बाबू, कर्मचारियों को घूस लेते रंगे हाथ पकडा गया है। कोई पचास तो कोई दस हजार रूपये लेते धरा गया। पीडित की शिकायत पर की गई कार्रवाई के बाद ऐसे कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की जाती है।
अब प्रशासन घूस लेते पकडे गए कर्मचारियों की लिस्ट बना रही है। इस संबंध में डीएम कार्यालय की ओर से एक लेटर भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) और विजिलेंस को भेजा जाएगा। इसमें एक साल में पकडे गए कर्मचारियो का नाम विवरण सहित मांगा जाएगा। इसके बाद इनपर अब क्या कार्रवाई की गई और और यह किस जगह तैनात है, इसकी रिपोर्ट संबंधित विभागीय अफसर से ली जाएगी।