KANPUR NEWS : भू गर्भ जल दोहन पर विभागिय अफसर आंखे मूंदे हैं। डीएम राकेश कुमार सिंह ने घाटमपुर में अवैध रूप से मौरंग धोने वाले पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें एसडीएम घाटमपुर, अधिशाषी अभियंता भूगर्भ जल विभागी, अधिशाषी अभियंता दक्षिणांचल विद्युत विभाग होंगे। KANPUR NEWS
निगेटिव फीडबैक से गिरी आईजीआरएस रैंक
चारों जोन में लगेगी पटाखे की थोक बाजार
कमेटी क्षेत्र का निरीक्षण कर मौरंग धोने वालों पर कार्रवाई करेगी। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मौरंग धोने की शिकायत पर कमेटी बनाई गई है। कमेटी भूगर्भ जल दोहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
दरअसल भूगर्भ जल विभाग लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई न करता है। पिछले दो सालों से सिर्फ एनओसी देकर ही काम का इतिश्री किया जा रहा है। दुहाई दी जाती है कर्मचारियों की कमी की। इससे पहले भी तत्कालीन घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने भूगर्भ जल विभाग और और अधिशाषी अभियन्ता दक्षिण विद्युत वितरण खण्ड घाटमपुर को क्षेत्र में अलग.अलग जगहों पर मौरंग धुलाई सेंटर संचालन की शिकायत करते हुए कार्रवाई को लिखा था। लेकिन अफसर सिर्फ टालामटोली ही करते रहे और कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसीएम रामनुज ने बताया कि संबंधित विभाग के अफसरों को कई दफा लेटर लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Haryana Election Result : रुझानों में तीसरी बार BJP सरकार, भाजपा 6 जीती
बारिश से फसलें खराब, 2043 किसानों को 71 लाख रुपए मिलेगा मुआवजा
सदर तहसील में बडे पैमाने में मौरंग धुलाई
एक अफसर ने बताया कि घाटमपुर से अधिक सदर तहसील के बिधनु, रमईपुर क्षेत्रों में मैरंग धुलाई की जा रही है। इससे सडकों पर चारों ओर पानी भर रहा है और सडकें खराब हो रही हैं।
अस्पतालों, होटलों, फैक्ट्रियों को भूगर्भ जल विभाग ने जारी किया नोटिस
बड़ा चौराहा से नरोना चौराहा, घंटाघर के मंदिर के सामने बंद रास्ते को खोला जाए
क्यों धुलवाई जाती है, मौरंग
मौरंग खदान बंद होने से पहले लोग मौरंग के डंप लगा लेते हैं। बरसात के मौसम में इन डंप में मौरंग गंदी हो जाती है, जिसके चलते ट्रक मालिक मंडी में जाने से पहले मौरंग को धुलवाते हैं। धुलने के बाद मौरंग साफ और चमकदार दिखने लगती है, जिससे मंडी में मौरंग के दाम अच्छे मिल जाते हैं। हालांकि, मौरंग धुलाई में भारी मात्रा में भू-गर्भ जल बर्बाद होता है, साथ ही ट्रक से रोड पर गिरने वाले पानी से सड़क भी खराब होती है।
जाने, बार एसोसिएशन चुनाव का कब होगा नामांकन और मतदान
KDA NEWS : दुकान, प्लॉट, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप के लिए जमीन खरीदने का मौका
उर्सला अस्पताल, सेन और डीएवी कॉलेज नजूल भूमि पर, प्रशासन ने सूची शासन को भेजी