KANPUR NEWS : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। एचबीटीयू परिसर के शताब्दी भवन में पुलिस सेक्टर अधिकारी और सेक्टर अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम विशाख जी (DM VISHAKH JI) ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव संबंधित सभी कार्य समय पर किए जाना अफसर सुनिश्चित करें।
वाहन लेकर आए स्कूल तो कटेगा अभिभावक का चालान, तीन साल की जेल
आखिर, हटा दिए गए पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार
कानपुर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार को हटाया
यह दिए निर्देश
डीएम ने सभी सेक्टर पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि पूर्व चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित जानकारी व वोटरों को निष्पक्ष चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों की रिपोर्ट तैयार करनी होगी। थानों से आपराधिक प्रवत्ति के लोगों का चिन्हित कर सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। निर्धारित प्रारूप बीएम-1 की रिपोर्ट थानेदारों को 2 दिन में देनी होगी।
घर के मंदिर में तुलसी की जड़ करने से होगा लाभ ही लाभ
जानें, साल 2024 की पहली एकादशी कब ?
साल 2024 में कब-कब है अमावस्या?
प्रशिक्षण के दौरान क्रिटिकल संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रारूप पर अपनी रिपोर्ट देने के लिए डीएम ने निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी सेक्टर अधिकारी निरीक्षण के दौरान आवंटित सेक्टर के तहत प्रत्येक बूथ का निरीक्षण करना होगा। इस दौरान अगर बूथ संवेदनशील है तो उसका आंकलन भी करना होगा। रिपोर्ट के आधार पर ही सुरक्षाबल तैनात किया जाएगा।
सभी सेक्टर अधिकारी निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर एएमएफ मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता जैसे- सेन्टर तक पहुंच मार्ग, बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि अन्य व्यवस्थाओं का सर्वे कर रिपोर्ट एआरओ को देनी होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार, एडीएम सिटी राजेश कुमार मौजूद रहे।