KANPUR NEWS: कानपुर (KANPUR) समेत प्रदेश में एक बार फिर गोवंशों में फैलने वाला लम्पी स्किन डिजीज (LSD) सक्रिय हो गया है। इसको देखते हुए कानपुर मंडल में मिशन मोड में तैयारियों को तेज कर दिया गया है। कमिश्नर डा. अमित गुप्ता (Commissioner Dr. Amit Gupta) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई।
पेशवा महल से खागा में दरियाव सिंह की गढ़ी तक क्रांति कॉरिडोर बने : शान्तनु चैतन्य
G-20 सम्मेलन और गोरखपुर मेगा ब्लॉक से 27 ट्रेनें निरस्त
कानपुर में मिले कई केस (KANPUR NEWS)
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि गोवंशों में लम्पी स्किन डिजीज (LSD) के संक्रमण की सूचनाएं प्राप्त हुईं हैं। यह एक विषाणु जनित रोग है। इसका प्रसार प्रभावित पशुओं से वेक्टर आदि के माध्यम से अन्य पशुओं में होता है, जो केवल गौवशों में ही होता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
लक्षण
तेज बुखार, आंख और नाक से पानी गिरता है, पूरे शरीर में कठोर एवं चपटी गाठें बन जाती हैं जो कभी-कभी फूट भी जाती हैं। गर्भित पशुओं में गर्भपात भी हो जाता है, दुधारू गायों में दूध उत्पादन में गिरावट आ जाती है, पशुओं का वजन कम हो जाता है और शारीरिक कमजोरी आ जाती है।(KANPUR NEWS)
विराट कोहली का रिकॉर्ड इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तोड़ा
COXSACKIEVIRUS: आप भी हो रहे है इस बीमारी के शिकार
किया जाएगा प्रचार(KANPUR NEWS)
बीमारी को मिशन मोड में रोकने के लिए जागरुकता बेहद जरूरी है। इसको लेकर जिलों में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। प्रचार के दौरान बचाव के तरीके भी बताए जाएंगे। कंट्रोल रूम की स्थापना भी होगी और आने वाली शिकायतों की समीक्षा भी की जाएगी।
टीकाकरण होगा(KANPUR NEWS)
लंपी डिजीज (LSD) को फैलने से रोकने के लिए जिलों में स्थित गौशालाओं में टीकाकरण भी तेजी से कराया जाएगा। आवश्यक्तानुसार सैम्पलिंग भी कराई जाएगी। किसी भी पशु में संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसको अलग स्थान पर आइसोलेट किया जाएगा।
कानपुर में रहस्यमयी बुखार का कहर
मंत्री नंदी बोले-इंडिया को भारत न कहने वाले नकली अंग्रेज
RADHIKA MADAN : THIS HASEENA WENT TO WATCH ‘JAWAN’
बाबर ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड