KANPUR NEWS : परेड, बडा चौराहा समेत कई सडकों पर मेट्रो के अतिक्रमण पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मेट्रो के अफसर को जमकर फटकार लगाते हुए युद्ध स्तर पर मेट्रो का कार्य कराना सुनिश्चित करने तथा दीपावली से पहले परेड, बडा चौराहा तथा फूलबाग तक मेट्रो (Metro) के समस्त कार्य को पूर्ण कराते हुये सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। KANPUR NEWS
पत्रकार अभिषेक उपाध्याय और ममता त्रिपाठी के खिलाफ FIR
जज ने महिला वकील के सामने किया ‘अंडरगारमेंट’ को लेकर कमेंट
उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में समग्र विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक नवीन सभागार सरसैया घाट में आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
बैठक में विकास कार्यों की प्रगति को लेकर विभागिय अफसरों ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि कार्य कितना हुआ और कितना बाकी है। अध्यक्ष ने अफसरों को विकास कार्यें की योजनाओं को तेजी से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जाने का निर्देश दिया है।
अफसरों से जवाब-तलब
दो साल से अधिक समय से बंद पुराने पुल का चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव न बनाने पर लोक निर्माण विभाग के अफसरों से जवाब-तलब किया। महाना ने कहा कैसे बन सकता कोई योजना तैयार की, तो अफसर जवाब नहीं दे पाए। उन्होनें जिलाधिकारी से कहा इसका सर्वें करें कैसे जल्द से बन सकता इसका प्रस्ताव तैयार करें और जल्द बनवाएं।
भैरवघाट पर ट्रांसगंगा पुल उतरने पर जताई सहमति
बैठक में ट्रांसगंगा सिटी से शहर को जोड़ने के लिए गंगा के ऊपर से बनने वाला पुल चार बार प्रस्ताव बनने के बाद अब रानीघाट पर उतरने के लिए नया प्रस्ताव बनाया गया है। जिसे बैठक में महाना के सामने रखा गया। जिसपर उन्होनें सहमति जताई। अगले सप्ताह शासन भेजने के निर्देश दिए।
परमट मंदिर के सामने कार सवार ने साधु दम्पती को कुचला
हाईवे की सारी लाइटें खराब
महाना ने कहा रूमा की तरफ हाईवे की सारी लाइटें खराब हैं। इसे क्यों नहीं सही कराई गई? नगर आयुक्त ने कहा, दीवाली से पहले शहर में 8 हजार नई लाइटें लग जाएंगी। जो खराब हैं उन्हें सही कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ जो सड़के ज्यादा खराब हैं उन्हें भी जल्द पैचवर्क का कार्य किया जाएगा।
त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन लखनऊ से होकर चलेगी
IND VS BAN : कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स
लिंक मार्गों से मुख्य मार्ग तक ई रिक्शा को छूट
अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य मार्गों पर ई रिक्शा चलाए जाने को प्रतिबंधित किया गया है। जबकि इसका विकल्प नहीं दिया गया है। मुख्य मार्ग के आसपास रहने वालों को इससे काफी परेशानी हो रही है। वह ई रिक्शा से आते जाते हैं, ऐसी स्थिति में लिंक मार्गों से मुख्य मार्ग तक आने के लिए ई रिक्शा को चलाए जाने के छूट के निर्देश दिए गए हैं।
अतिक्रमण
बिठूर विधायक बताया गया कि बडे बडे गेस्ट हाउस एवं रिसार्ट को निर्देशित किया जाए कि उनके रिसार्ट में जो पार्टियां होती है वह लोग रोड पर अतिक्रमण न करें।
कल्यानपुर विधायक ने बताया कि कल्याणपुर स्थित सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने तथा अतिक्रमण हटाए जाने की आवश्यकता है।
दो गु्रपों ने अब तक कोई कार्य शुरू नहीं किया
एडीएम भू-अध्यापित रिंकी जायसवाल ने बताया कि डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजना के लिए प्रस्तावित भूमि क्रय के उपरांत अवशेष बची 21.94 हेक्टयर भूमि की मुआजवा राशि 23.81 करोड प्रतिकर धनराशि निर्धारित की गई। जिसमें से प्रभावित भू स्वामियों को मुआजवा 7.76 करोड धनराशि भुगतान की जा चुकी है। शेष की कार्यवाही की जा रही है। डीएम ने बताया कि डिफेंस कॉरीडोर के विस्तार के लिए घाटमपुर स्थित चीनी मिल जो वर्तमान में बंद है वहां पर 88 हैक्टेयर भूमि है। जिसके अधिग्रहण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजना में अडानी गु्रप छोडकर दो गु्रपों ने अब तक कोई कार्य शुरू नहीं किया है। जबकि इनको भी भूमि दी गई है। इसपर निर्देश दिया गया है कि अवशेष भूमि का अर्जन जल्द कराया जाए। इन दोनों गु्रपों से बात कर एडीएम समस्याओं का निदान करें।
एडीएम ने बताया कि परियोजना के प्रथम फेज में सभी भूमि का अर्जन किया जा चुका है। दूसरे फेज में ग्राम गोपालपुर, दौलतपुर व मोहीपुर की 186.4788 हैक्टैयर भूमि के क्रय की कार्यवाही की जा रही है।
ये भी दिए निर्देश –
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सांसद रमेश अवस्थी ने रिंग रोड को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए सड़क का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
जाजमऊ से रामादेवी पुल के नीचे अतिक्रमण हटाने को कहा।
विधायक नीलिमा कटियार ने कल्याणपुर थाने जाने के लिए रास्ता से अतिक्रमण हटाने की बात कही।
सरायमीता में दूषित पानी की समस्या को जल्द से जल्द निस्तारित कराने को कहा।
बैठक में सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, एमएलसी सलिल विश्नोई, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक उप्र जल निगम (ग्रामीण) डा. राजशेखर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर, एमडी केस्को सैमुअल पॉल, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Monkeypox cases in India : केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी… पढ़ें
रिहंद बांध ओवरफ्लो, खोले 9 फाटक, बह गया नेशनल हाइवे 31