RAHUL PANDEY
KANPUR NEWS : जान लीजिए यह कानपुर का हाल, एक ओर कानपुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Minister in-charge of Kanpur Nand Gopal Gupta Nandi) शहर में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे और दूसरी तरफ सदर तहसील के सुरार गांव अवैध कब्जा हटाने गए राजस्व कर्मी को बंधक बनाकर पीटा जा रहा था।
AAP MP SANJAY SINGH SUSPENDED FROM RAJYA SABHA
MANIPUR VIRAL VIDEO : ‘वो हमारे कपड़े उतरवा रहे थे, पुलिस चुपचाप खड़ी थी’
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर केंद्र सरकार को ‘सुप्रीम’फटकार
पाकिस्तान ने दूसरी बार जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब
KANPUR NEWS अवैध कब्जा हटाने गए राजस्व कर्मियों को दबंगों ने बंधक बनाया फिर पिटाई कर दी। मामला सदर तहसील के सुरार गांव का है। गांव में तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध कब्जा ढहाने गई टीम पर पूर्व प्रधान ने दर्जनों लोगों के साथ हमला बोल दिया। मारपीट कर बंधक बनाने के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों को खदेड़ तीन को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि कब्जा हटाने के लिए थाने से फोर्स मांगी गई थी, लेकिन मिली नहीं। इसके बाद भी अफसरों के दबाव में कर्मियों को कब्जा हटाने जबरन भेजा गया। सचेंडी थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। KANPUR NEWS
अफसरों के नहीं उठे फोन KANPUR NEWS
आलम यह रहा कि एक ओर कर्मचारी पिटते रहे और आलाधिकारियों के फोन बंद कर रहे। जानकारी को लेकर भी अफसरों ने फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई। लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जब अवैध कब्जा हटाने के लिए फोर्स उपलब्ध नही तो लेखपालों को क्यों भेजा गया। उसके बाद भी अफसर अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं।
प्रधान ने की थी कब्जे की शिकायत KANPUR NEWS
लेखपाल वीर बली ने बताया कि सुरार गांव के वर्तमान प्रधान पंकज यादव ने ग्राम समाज की जमीन पर पूर्व प्रधान पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। तीन दिन पहले एसडीएम अभिनव गोपाल, नायब तहसीलदार प्रियंक सिंह गांव पहुंचे थे, जहां स्थाई और अस्थाई कब्जा देख नायब तहसीलदार को टीम बनाकर अस्थाई अतिक्रमण जेसीबी से ढहाने व स्थाई पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। KANPUR NEWS
सोमवार दोपहर बाद नायब तहसीलदार प्रियंक सिंह के नेत्रत्व में टीम गांव पहुंची। जेसीबी अतिक्रमण ढहाने लगी तभी पूर्व प्रधान रामकरण यादव ने अपने बेटे व साथियों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान कानूनगो राजेश गौतम, लेखपाल वीर बली, दया शंकर पांडे, रवि प्रकाश सहित टीम से हाथापाई कर बंधक बना लिया। पथराव कर दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। किसी तरह पुलिस को सूचना दी गई।
आज तहसीलों में कामबंदी का एलान KANPUR NEWS
लेखपाल पर हमले से नाराज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने कार्य बहिष्कार का एलान किया है। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के मुताबिक मंगलवार को जिले की सभी चारों तहसीलों में लेखपाल कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन भी करेंगे।