KANPUR NEWS: DM जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने कलेक्ट्रेट सभागार में IGRS को लेकर समीक्षा बैठक की। KANPUR NEWS
पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी, दरभंगा हाउस में छात्रों के बीच झड़प
डीएम को मिली घनघोर लापरवाही, सीएमओ और एसीएमओ को कारण बताओ नोटिस
बैठक में फरवरी माह में समय सीमा के बाद संदर्भों का निस्तारण करने या निस्तारण पर असंतुष्ट FEEDBACK मिलने वाले विभागों की क्लास लगाई। सर्वाधिक 777 असंतुष्ट नगर निगम के मिले। इनके 1503 फीडबैक लिए गए।
अधिकारियों को दिया निर्देश
DM Jitendra Pratap Singh ने समीक्षा बैठक करते हुए पाया कि जलकल में 530 फीडबैक में 207 असंतुष्ट, तहसीलदार बिल्हौर के 135 फीडबैक में 104 असंतुष्ट और तहसीलदार घाटमपुर के 91 फीडबैक में 77 असंतुष्ट मिले।
इसके अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता, ग्राम विकास विभाग के खंड विकास अधिकारी घाटमपुर और नगर निगम के अधिकारियों के निस्तारण में डिफॉल्टर मिलने पर चेतावनी जारी की। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने मोबाइल पर IGRS एप डाउनलोड करें और उसका प्रतिदिन अवलोकन करें।
41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले