KANPUR NEWS : कचहरी और वीआईपी रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की कवायद प्रशासन ने एक दफा फिर शुरू की है। कलेक्ट्रेट की एंट्री के एक वैकल्पिक रास्ते को लेकर डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने अफसरों संग कचहरी के आसपास पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट को एक वैकल्पिक मार्ग दिए जाने को लेकर निरीक्षण किया गया। डीसीपी का्रइम आए थे जिनसे इस संबंध में चर्चा की गई।
नोट लेकर सदन में वोट दिया तो मुकदमा चलेगा, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा पुराना फैसला
CM YOGI ADITYANATH को बम से उड़ाने की धमकी
UTTAR PRADESH BJP LOK SABHA CANDIDATE LIST
इस दौरान VIP रोड के पुलिस लाइन से कलेक्क्ट्रेट की ओर आने वाले रास्ते पर आलाधिकारियों से चर्चा की गई। यह रास्ता पुलिस कालोनी होते हुए डीएम कार्यालय की ओर आएगा। कार्यालय के सामने बने टावर को हटाए जाने का आदेश दिया गया है।
प्रशासनिक अफसर ने बताया कि कचहरी और वीआईपी रोड पर लगने वाले जाम को खत्म करने के मद्देनजर यह रोड बनाए जाने पर चर्चा की गई है। पुलिस काॅलोनी होने के चलते पुलिस के आलाधिकारियों से भी इस संबंध में बात की जानी है। यह रास्ता बन जाने से लोगों के आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी राजेश कुमार, एसडीएम सदर (SDM SADAR) प्रखर कुमार सिंह, डीसीपी समेत कई अफसर मौजूद रहे।