KANPUR NEWS : तीन हजार वर्ग मीटर में फैली तहसील को फिर से बनाने के लिए 10.63 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर राजस्व परिषद भेजा गया है।
केसर पान मसाला कारोबारी की पत्नी की मौत
आइजीआरएस शिकायतों की निगेटिव फीडबैक अधिक
अंग्रेजों के जमाने में बनी ये बिल्डिंग 221 वर्ष बाद तोड़कर फिर से बनाने की कवायद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुरू कर दी है। नए भवन में एसडीएम, तहसीलदार और न्यायिक तहसीलदार समेत सभी के कार्यालय और कोर्ट भी बनाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट पर डीएम भवन को पहले ही निष्प्रयोज घोषित कर चुके है। नए भवन के बाद शहरवासियों को अफसर व कर्मचारियों को तलाशने में परेशानी नहीं होगी।
एसआईटी शस्त्रागार से गायब हथियारों को खोजने में नाकाम
यूपी में 29 IAS अधिकारियों के तबादले
तहसील का दोबारा सर्वे
तत्कालीन DM विशाख जी ने 2023 में नई तहसील बनाने की कवायद शुरू की थी। लेकिन उस समय सिर्फ जर्जर कमरों का ही सर्वे कर उन्हें निष्प्रयोज्य घोषित कर आधा परिसर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील की दुर्दशा देखने के बाद दोबारा सर्वे कराया। जिसमें पूरी बिल्डिंग निष्प्रयोज्य घोषित हुई। अब पूरी तहसील फिर से बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पास होते ही आगे का कार्य शुरू कराया जाएगा।
कार का शीशा तोडते बाहर गिरीं थी केसर पान मसाला कारोबारी की पत्नी
1803 में अंग्रेजों ने बनवाया
ब्रिटिश शासनकाल में वर्ष 1803 में SADAR तहसील के भवन को अंग्रेजों ने बनवाया था। भवन में SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार से लेकर अन्य अफसरों के कक्ष जर्जर हो गए है। तहसील में बने कानूनगो और लेखपाल, रिकॉर्ड रूमों की हालत ये है कि बारिश में छत से पानी टपकता है। बारिश में कमरे से बाहर निकलते ही कीचड़ इंतजार करता है। करीब चार से पांच कमरों के दरवाजे दीमक खा गए हैं। दीवारों में सीलन है। कर्मचारी अपनी जान जोखिम डालकर काम करते हैं।
तीन मंजिला इमारत बनाई जाएगी
10.63 करोड़ रुपए से तीन मंजिला इमारत बनाई जाएगी। जिसमें ग्राउंड फ्लोर से सेकंड फ्लोर तक बनेंगे। इसमें एसडीएम कक्ष, एसडीएम न्यायिक, तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसील, राजस्व निरीक्षक, संग्रह अमीन, रजिस्ट्रार, कानूनगो, रिकॉर्ड रूम, लेखपाल कक्ष बनेगा। इसके साथ एक 50 से अधिक लोगों की क्षमता वाला सभागार भी बनेगा।