KANPUR NEWS: कानपुर (KANPUR) स्थित कर्नलगंज में रेडीमेड कपड़ा कारोबारी राइडर गारमेंट्स (Rider Garments) पर सेल्स टैक्स (Sales tax) ने छापेमारी की। सुरक्षा कर्मियों के साथ अचानक सेल्स टैक्स की टीम ने कारोबारी के दुकान और गोदाम में एक साथ छापेमारी की।
60 सेंटीमीटर से अधिक गिर रहा सिटी का ग्राउंड वाटर लेवल
कानपुर नगर आयुक्त पर 1.55 करोड़ का जुर्माना
BJP नेता ने हड़पी 6 करोड़ की जमीन, किसान ने किया सुसाइड
मिलान किया जा रहा (KANPUR NEWS)
सेल्स टैक्स टीम ने छापेमारी करते ही सभी के मोबाइल जब्त करा लिए। टीम ने माल के साथ ही बिल और अन्य फाइलों को भी खंगालना शुरू किया। बिल के मुताबिक माल की अधिकता मिली है। हालांकि अभी बीते 1 घंटे से जांच जारी है। सुरक्षा कर्मियों ने किसी भी कर्मचारी के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
अंडरग्राउंड हो गए ज्यादातर कारोबारी (KANPUR NEWS)
दिवाली त्योहार के पहले कपड़ा कारोबारी पर हुई छापेमारी से अन्य कपड़ा कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया। ज्यादातर कारोबारी अंडरग्राउंड हो गए हैं।