KANPUR NEWS : आखिर एसडीएम घाटमपुर यादवेंद्र वैश्य पर गाज गिर ही गई। सरकारी कामकाज में हीलाहवाली को लेकर कई दफा आलाधिकारी की फटकार खाने के बाद उनको एसीएम तृतीय का कार्यभार सौंपा गया है। KANPUR NEWS
PVR INOX में खाद्य विभाग का छापा, 2024 को एक्सपायर हुआ पैकेट धडल्ले से बेचा जा रहा
शादी से 14 दिन पहले यूट्यूबर की मौत, पेड़ पर लटका मिला
वहीं बीते रोज प्रमोट हुए अविचल प्रताप सिंह को एसीएम तृतीय से घाटमपुर एसडीएम बनाया है। एसडीएम घाटमपुर पर काफी समय से पद से हटाए जाने की तलवार लटक रही थी। डीएम ने दोनों अफसरों के कार्यक्षेत्र बदलाव को लेकर लेटर जारी किया है।
घाटमपुर में दौरे के दौरान पूर्व डीएम राकेश कुमार सिंह ने एसडीएम यादवेंद्र वैश्य पर काफी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी एसडीएम की कार्यशैली को लेकर तल्खी दिखायी थी। सूत्रों की माने तो उनके हटाए जाने और उनके स्थान पर किसको तैनात किया जाए इस पर चर्चा चल रही थी।
नवरात्र बाद बदले जाएंगे कई के कार्यक्षेत्र
अंदरखाने की माने तो डीएम कई अफसरों और कर्मचारियों की कार्यशैली से खासे नाराज हैं। सरकारी कार्य में लापरवाही करने वाले अफसरों और कर्मचारियों पर गाज गिरना तय है। इस संबंध में उन्होंने शासन को भी अवगत करा दिया है। डीएम ने अफसरों को आदेश दे रखा है कि जो शासन की मंशा अनुरूप कार्य नहीं करेगा उसपर कार्रवाई तय है।
लगातार चढ़ रहा पारा, अप्रैल में चलेगी लू, अब तेजी से चढ़ेंगे तापमान
‘हीट वेव से बचाव का हो पुख्ता इंतजाम’, डीएम बोले-
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों में दो बदलाव किया। अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय अविचल प्रताप सिंह को उप जिलाधिकारी घाटमपुर बनाया गया है। वहीं, वर्तमान में उप जिलाधिकारी घाटमपुर पद पर तैनात यादवेंद्र वैश्य को अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय बनाया गया है। अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को एसडीएम घाटमपुर का पदभार ग्रहण करेंगे।