KANPUR NEWS : नरवल उप जिलाधिकारी (SDM) ऋषभ वर्मा (SDM RISHABH VERMA) ने दीपापुर प्राथमिक विद्यालय (Deepapur Primary School) का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर में एसडीएम (SDM) के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। कक्षा पांच में पढ़ रहे बच्चों से एसडीएम ऋषभ वर्मा ने हिंदी और अंग्रेजी में परिचय लिया और उनसे क्लास भी ली।
विद्यालय में थीं कमियां
एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा (SDM RISHABH VERMA) ने बताया कि दीपापुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कुछ कमियां थीं। ग्राम प्रधान और विभागीय अधिकारी को इस बारे में निर्देश दिए गए। KANPUR NEWS
विभागीय अधिकारी को दिए निर्देश
विद्यालय में शिक्षा को सुधारने के लिए उन्होंने शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया। साथ ही शिक्षकों का उपस्थिति रजिस्टर देखा। बाद में, स्कूल में एक पानी का पाइप टूटा पाया गया था, तो ग्राम प्रधान ने तुरंत फोन किया और पाइप की मरम्मत करने और स्कूल की सफाई करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि एक कक्षा की छत जर्जर हो चुकी है। जिस पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी सरसौल को फोन पर मरम्मत कराने के लिए कहा।
नेताओं संग फोटो क्लिक करा कर लाखों की ठगी करने वाला चढा हत्थे
भाजपा विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से दुष्कर्म मामले में दोषी करार
ARTICLE 370 SUPREME COURT VERDICT