KANPUR NEWS : सदर तहसील अंतर्गत फर्जी तरीके से बगदौधी कछार और परगही कछार में दर्ज की गई जमीन का आदेश एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह (SDM Sadar Prakhar Kumar Singh) ने निरस्त कर दिया है। उन्होंने मामला संज्ञान में आने पर सुनवाई के बाद ये निर्णय सुनाया है। अब अभिलेखागार में अलग-अलग पटल में काम करने वाले ऐसे कर्मी भी रडार पर हैं, जो लापरवाही बरत रहे हैं। गोपनीय ढंग से इसकी जांच शुरू करा दी गई है। KANPUR NEWS
चिकन बिरयानी, मैंगो ड्रिंक , पान प्लस सैंपल में फेल
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में हाईलेवल पर बड़े बदलाव की तैयारी
नजूल की कितनी जमीन, आंकडा प्रशासन के पास नहीं
बगदौधी व परगही कछार में लगभग साढ़े तीन बीघा जमीन को इंग्लिश रिकार्ड कीपर (ईआरके) साधना तिवारी ने फर्जी ढंग से अभिलेखों में दर्ज कर दी थी। जांच सच्चाई सामने आने के बाद साधना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद अभिलेखों में किए गए हेरफेर पर एसडीएम सदर एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर ने अपने न्यायालय में मामला दर्ज कर सुनवाई की। अब जमीन के अभिलेखों की जांच के बाद फर्जी ढंग से किया गया आदेश निरस्त कर दिया गया है। संबंधित जमीन पहले ही सरकारी खाते में दर्ज किए जाने के आदेश भी किए जा चुके हैं। उधर, प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, अभिलेखागार में कई और गड़बड़ी मिलने पर पटवारी खंड से लिपिक को बिल्हौर भेजा गया था। कुछ कर्मियों की गोपनीय जांच कराई जा रही है।
वक्फ की 2674 सम्पत्तियां, Sunni Waqf Board के पास 2602 सम्पत्ति
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
विधान परिषद में नजूल बिल अटका, भूपेंद्र चौधरी खुद विरोध में उतरे
कानपुर आर्यनगर विधानसभा विधायक अमिताभ बाजपेई से खास बात