VISHAL PANDEY
कानपुर एडीसीपी साउथ (Kanpur ADCP South) की टीम ने एक ही बिल्डिंग में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे तीन सेक्स रैकेट (Sex racket) का खुलासा किया है। एडीसीपी की टीम में शामिल पुलिस कर्मी कस्टमर बनकर पहुंचे और पूरी डील करने के बाद छापा मार दिया। छापेमारी में बंगाल, कोलकाता, पंजाब और दिल्ली की 13 युवतियों समेत 20 लोगों को अरेस्ट कर लिया। शिकायत के बाद भी नजीराबाद थाने (Nazirabad Police Station) की पुलिस और एसीपी नजीराबाद ने कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने छापेमारी करके पूरे रैकेट का खुलासा किया।KANPUR NEWS
BANSMANDI COMPLEX FIRE CASE : डीएम विशाख जी का आदेश
KANPUR NEWS: सड़क पर नमाज पढ़ने पर 1700 पर FIR
आंखों का जटिल ऑपरेशन कर लोहे के तार का टुकड़ा निकाला
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा (ADCP South Ankita Sharma) ने बताया कि नजीराबाद थाना (Nazirabad Police Station) क्षेत्र जीटी रोड स्थित सरदार आया सिंह कॉम्पलेक्स में एक साथ तीन स्पा सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम कस्टमर बनकर पहुंची। इसके बाद डील की और पुलिस टीम ने बिल्डिंग में छापा मर दिया। छापेमारी के दौरान सामने आया कि बिल्डिंग में कोको स्पा सेंटर, मॉम ट्री वैलनेस स्पा सेंटर और गुडलक स्पा सेंटर में मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। तलाशी के दौरान अलग-अलग 13 कमरों में बकायदा बेड लगे मिले। इसके साथ ही कई अश्लील सामग्री भी बरामद हुई। बिल्डिंग के मालिक सरदार कर्मजीत सिंह की भी संलिप्तता है। ट्री स्पा सेंटर (Tree Spa Centre) को साइना(Saina) , गुडलक स्पा सेंटर (Goodluck Spa Center) को लकी पांडे (Lucky Pandey) और कोको स्पा सेंटर (Coco Spa Cente) को सोनिया मेहलोत्रा (Sonia Mehlotra) चला रही थी।KANPUR NEWS
200 से अधिक स्पा सेंटर
स्पा सेंटर (spa centers) चलाने के नाम पर लाइसेंस लेते हैं, फिर पुलिस से सेटिंग बनाकर देह व्यापार शुरू कर देते हैं। कमिश्नरी के चारों जोन में 200 से अधिक स्पा सेंटर संचालित हैं। स्पा सेंटर के संचालकों ने पुलिस की गतिविधि और कार्रवाई पर निगरानी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं। इनमें शहर के सभी स्पा संचालक जुड़े हैं। स्पा सेंटरों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि स्पा सेंटर, मसाज पार्लर के लिए श्रम विभाग से लाइसेंस लेना होता है। जीएसटी व एमएसएमई में पंजीकरण करना होता है। सरकारी फीस के लिए 45 सौ रुपये और 2000 हजार रुपये लाइसेंस बनवाने के लिए खर्च होते हैं।KANPUR NEWS
बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहे हैं सेंटर
चकेरी, लाला बंगला, श्यामनगर, कोयलानगर, यशोदानगर, किदवईनगर, नौबस्ता, बर्रा, गोविंदनगर, गुमटी नंबर पांच, आर्यनगर, स्वरूपनगर, काकादेव, कल्याणपुर समेत सभी जोन में स्पा सेंटरों का धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है। इनमें से कई, तो बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहे हैं।KANPUR NEWS
करोड़ों का व्यापार
सूत्र बताते हैं कि शहर में खासकर गुमटी नंबर पांच, आर्यनगर, स्वरूपनगर, श्यामनगर में संचालित स्पा सेंटरों में करोड़ों का व्यापार होता है। लखनऊ से यहां स्पा सेंटर का संचालन करने आने वाला शख्स गुमटी, श्यामनगर और रामादेवी में स्पा सेंटर की आड़ में महिलाओं से देह व्यापार कराता है।KANPUR NEWS
आरोपी विधायक के वकील ने उनके खिलाफ ही कर दी थाने में शिकायत
विधायक और नगर अध्यक्ष के बीच भिड़ंत
विज्ञापन पर 2.20 लाख सालाना खर्च
सूत्र ने बताया कि स्पा सेंटर तक युवकों को लाने के लिए कुछ ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से विज्ञापन किया जाता है। गूगल पर स्पा सेंटर सर्च करते ही दो से 250 सेंटरों की लिस्ट आ जाती है। बड़े स्पा सेंटर संचालकों ने 2.20 लाख सालाना का पैकेज ले रखा है। उनके नाम सबसे ऊपर दिखाता है।KANPUR NEWS
ईवीएम की गलतफहमियों को दूर करेगा मॉकपोल
भाजपा मेयर सीट को लेकर सांसद विधायक में बढी तकरार
जाने- महापौर पद की प्रत्याशियों की संपत्ति
KANPUR NIKAY ELECTION : इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन