KANPUR NEWS : सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक काफी धमाकेदार रही।
तीन घंटे से अधिक चली बैठक में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने सभी अफसरों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि सभी अफसर एक्टिव मोड में आ जाएं और शासन की मंशा अनुरूप कार्य करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
एसीपी समेत 21 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज
उन्होंने निर्देश दिए कि ADM वित्त ये सुनिश्चित करें कि लगातार जनपद की रैंकिग खराब करने वाले सभी संबंधित विभाग जिनकी कार्य प्राणली से तथा उन्हें दिए गए लक्ष्य से सापेक्ष कम वसूली तथा कार्यो में लगातार लापरवाही बरतने के कारण जिले की रैंकिंग में प्रभाव पड़ रहा है,ऐसे समस्त विभागों के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें | उन्होंने जनवरी माह में लक्ष्य से कम वसूली पर आबकारी विभाग की 75वीं रैंक आने पर अधिकारी की फटकार लगाई।
तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर
कुटरचित और फर्जी दस्तावेज बनाने पर सदर तहसील का राजस्व निरीक्षक संस्पेड
एडीएम सिटी को कारण बताओ नोटिस
वहीं आईजीआरएस में जिले की रैंकिंग में डी ग्रेड मिलने पर अपर जिलाधिकारी नगर (ADM CITY) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बेहतर प्रदर्शन करें अन्यथा जिला छोड़ने के लिए तैयार हो जाएं। जिले में रहना है तो अच्छा कार्य करना होगा।
डीएम ने जताई नाराजगी
बैठक में जिलाधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर (drug inspector) रेखा सचान से औषधि विक्रय लाइसेंस, संकलित नमूने एवं की गई कार्यवाही की जानकारी पूछीं तो बता नहीं पायीं। उन्होंने मंडलीय सहायक आयुक्त द्वारा कार्रवाई करने की बात कही।
जिसपर डीएम नाराज हो गए। ड्रग इन्पेक्टर रेखा सचान को चेतावनी देते हुए मण्डलीय सहायक आयुक्त को भविष्य की बैंठकों में स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए | बैठक से उपनिदेशक मंडी अनुपस्थित होने पर मंडी सचिव को फटकारा। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से निस्तारित करने को कहा।
रैंकिंग खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई
अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को जनपद की राजस्व वसूली में रैंकिंग खराब करने वाले विभागों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, प्रत्येक सप्ताह वसूली की बैठक करें।वसूली प्रमाण-पत्र की समीक्षा करते हुए कहा, किन्हीं कारणों से तहसीलों द्वारा वापस की गयी आरसी को पोर्टल से डिलीट कर सही करें। जो विभाग अपने लक्ष्य से पीछे हैं उन्हें सुधार लें। जिस अधिकारी की लापरवाही मिलेगी उसके खिलाफ सीधा कार्रवाई होगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, समस्त उप जिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।