KANPUR NEWS : चिकित्सक की समाज में अह्म भूमिका है। इसलिए इनकों धरती का भगवान कहा जाता है। उक्त बातें विश्वविख्यात कथावावक शिवाकांत जी महाराज ने श्री कृष्णा हॉस्पिटल के शुभारंभ पूजन के दौरान कही।
दशहरे पर रावण दहन का सही मुहूर्त
महाष्टमी पर खोइछा भरकर की जाती है माता की विदाई
महाराज ने कहा कि चिकित्सक ही है जो भगवान के बाद इस धरती में समाज में रहने वाले लोगों की बीमारियों के दौरान अपने अनुभव से उनके जीवन की रक्षा करता है। उद्भोदन से पूर्व महाराज का युवा चिकित्सक उत्कर्ष त्रिवेदी और शुभम् जायसवाल ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। सम्मान से प्रभावित होकर महाराज ने कहा कि समाज के कल्याण की कमान अब युवाओं के हाथ में है। नयी पीढ़ी के चिकित्सक अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी से करें।
जानें कैसे और कब हुई ‘गरबा’ की शुरुआत
जानें कितने तरह के होते हैं गुड़
किदवईनगर विधानसभा विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि देश का भविष्य अब युवाओं के हाथ में है। देश को नयी पीढी की जरूरत है। समाज के लोगों को स्वास्थ्य रखना चिकित्सकों की जिम्मेदारी है। क्योंकि अगर शरीर ही सहयोग नहीं करेगा तो कोई भी लक्ष्य पाना कठिन है। ऐसे में युवा चिकित्सक अगर समाज के स्वास्थ्य का दायित्व संभालते हुए अपनी सेवाएं समाज हित में दे रहे हैं तो यह गौरव की बात है। विधायक ने हॉस्पिटल प्रशासन व नयी मेडिकल टीम को बधाई दी। श्री त्रिवेदी ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों के इलाज के समय आर्थिक स्थिति का जरूर ध्यान रखे।
दिवाली पर क्यों जलाए जाते हैं घी और तेल के दीपक
विजयदशमी के दिन भगवान राम ने की थी इस देवी की आराधना
इस तरह मां कात्यायनी कहलाईं महिषासुर मर्दनी, कथा
फिजीशियन उत्कर्ष त्रिवेदी ने कहा कि आज शुभारंभ अवसर पर यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यहां एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध होगी। अस्पताल में शहर के नामचीन डॉक्टरों का पैनल मरीजों के लिए चैबीस घंटे उपलब्ध रहेगा। मेडिकल टीम का प्रयास रहेगा कि मरीज यहां से इलाज कराकर पूरी संतुष्टि के साथ घर जाएं।
अस्पताल निदेशक डॉक्टर शुभम् जायसवाल ने बताया कि दक्षिणवासियों के लिए गौरव की बात है कि अब एक ही छत के नीचे यानी हॉस्पिटल में प्रतिदिन सर्जरी रोगए बाल रोगए स्त्री रोगए दमा व क्षय रोगए हड्डी रोगए नेत्र रोगए नाक व कान रोग जैसी अन्य बीमारियों के विशेषज्ञ आपकों सेवाए देने के लिए मौजूद रहेंगे।
अपराजिता के फूलों से दशहरे पर करें ये उपाय, भरा रहेगा धन भंडार
अष्टमी और नवमी पर इस विधि से करें कन्या पूजन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक महेश त्रिवेदीए उत्कर्ष हॉस्पिटल के चेयरमैन व मेडिकल ऑनर एसोएिशन के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर राजेश त्रिवेदीए शहन के नामचीन ईएनटी चिकित्सक आर0बी0 जयसवालए डॉक्टर यशस्वनी त्रिवेदीए भूपेश अवस्थीए अनिल त्रिपाठी सहित शहर के कई नामचीन मेडिकल हस्तियां समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।