KANPUR NEWS : पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) में मारे गए शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार किया गया। चाचा नरेंद्र ने मुखाग्नि दी। पिता बगल में खड़े होकर रोते रहे। गुरुवार सुबह 11 बजे जब घर से ड्योढ़ी घाट के लिए शव यात्रा निकली तो पत्नी ऐशन्या चीख पड़ीं। पत्नी ने दो दिन से अपने पति की शर्ट पहन रखी थी। KANPUR NEWS
डीएम-पुलिस कमिश्नर शुभम के घर पहुंचे
PM MODI का कानपुर दौरा कैंसिल, कश्मीर आतंकी हमले के बाद यूपी में हाईअलर्ट
हमें कड़ा बदला चाहिए…
सीएम योगी (CM YOGI) ने शुभम को श्रद्धांजलि दी और घरवालों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। सीएम योगी ने कहा-यह हमला आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील होगा। आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी। जो लोग साजिश में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अब इस घटना के जो परिणाम आएंगे, वो देश देखेगा।
इस दौरान शुभम की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कहा- आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी। योगी जी हमें कड़ा बदला चाहिए। आप इसका बदला लो। शुभम की हत्या का बदला लो। यह कहते हुए शुभम की पत्नी रो पड़ीं।
शुभम की पत्नी और मां रो-रोकर बेसुध हैं। मां शव के बगल में बैठी हैं और बीच-बीच में चीख पड़ती हैं। परिवार के लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के हजारों लोग पहुंचे हैं।
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली
हरियाणा के लेफ्टिनेंट की हत्या, पत्नी बोली- आतंकियों ने नाम पूछ गोली मारी
कानपुर के शुभम द्विवेदी ने कलमा पढ़ने से मना किया तो मारी गोली
पत्नी एशान्या ने आतंकी हमले की आंखोंदेखी सुनाई। उन्होंने कहा- मैं और शुभम मैगी खाने जा रहे थे। इसी दौरान एक आदमी पीछे से आया। उसने बंदूक साइड में रखकर शुभम से पूछा-हिंदू हो या मुसलमान? फिर कहा- अगर मुसलमान हो तो पहले कलमा पढ़कर दिखाओ।
मैंने हंसते हुए उससे पूछा- क्या हुआ भइया?’ तब उसने मुझसे भी पूछा- हिंदू हो या मुसलमान? मैंने कहा- हिंदू हूं। इसके बाद उसने मेरे पति को गोली मार दी। पहले शुभम को मारा, फिर बाकी लोगों को भी गोली मार दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने
पिता संजय द्विवेदी ने कहा-
दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए। सरकार को अब सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
बुधवार रात 11:30 बजे शुभम का शव फ्लाइट से लखनऊ लाया गया। अमौसी एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शुभम के पिता संजय द्विवेदी डिप्टी सीएम से लिपटकर रो पड़े। डिप्टी सीएम ने उन्हें ढांढस बंधाया।
आथों क्यूस्ट में कानपुर मेडिकल कॉलेज का डंका बजा
Hallett Hospital में पकड़ा गया संदिग्ध,बैग से एक रिवाल्वर, सोना बरामद, see video