KANPUR NEWS : कानपुर (kanpur) में एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जे मामले में अवनीश दीक्षित को जेल भेज दिया गया है। इस केस की जांच के लिए SIT का गठन किया है। इसका चीफ DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह को बनाया गया है। वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को पुलिस ने अन्य आरोपियों के साथ ही दो और पत्रकारों के घर में छापेमारी की है। KANPUR NEWS
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि 28 जुलाई को कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत 12 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज हुई थी।
फर्जीवाड़ा करके शहर के सबसे पॉश इलाका सिविल लाइंस में मौजूद नजून की जमीन पर कब्जे का प्रयास हुआ था। मामले में कोतवाली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी। अब इस केस की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर मंगलवार शाम को SIT का गठन कर दिया गया है।
सरकार नजूल भूमि को अब पट्टे पर नहीं देगी
SIT का चीफ डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह (DCP East Shrawan kumar singh) को बनाया गया है। इसके अलावा SIT में एडीसीपी ईस्ट लखन यादव, दोनों मुकदमों के मुख्य विवेचक एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार और कोतवाली थाना प्रभारी संतोष शुक्ला को बनाया गया है। इसके साथ ही टीम में दो इंस्पेक्टर और दो दरोगा को शामिल किया गया है।
पुलिस दो पत्रकारों समेत कई ठिकानों पर की रेड
कानपुर पुलिस ने मामले में अवनीश दीक्षित के अलावा नामजद अन्य आरोपियों जितेश झा, राहुल वर्मा, अब्बास, विक्की चार्ल्स, मोहित बाजपेई, नौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अपर्णा एरियल, संदीप, हरेंद्र कुमार मसीह के अलग-अलग ठिकानों पर रेड की है।
रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी
विवादित नजूल भूमि की जांच को एसडीएम सदर की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने मौका मुआयना किया। SDM सदर प्रखर कुमार सिंह, तहसीलदार रितेश सिंह और एससीएम सात सिविल लाइंस स्थित जमीन पर पहुंचे। यहां उन्होंने काबिज लोगों से बात की और यथा स्थिति देखी। एसडीएम सदर ने बताया कि मौके पर गए थे। यहां कुछ जगहों पर निर्माण कार्य है। जमीन की डीड रजिस्ट्री कार्यालय से मांगी गई है। अभी जांच चल रही है। जांच कमेटी मौके पर जमीन की हर स्थितियों की तफ्तीश करेगी। वहां पर मौजूद कब्जों, स्टे समेत हर बिन्दू को देखा जाएगा। रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक
विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग समेत 13 कोचिंग सेंटर सील
कई पत्रकारों के घर पुलिस की दबिश
थाना कोतवाली, कानपुर नगर के नामित अभियुक्तगणों के सोनू पाण्डेय उर्फ विवेक पांडेय निवासी कोयलानगर, राहुल बाजपेई निवासी चालीस दुकान थाना बाबूपुरवा व सोनू के बहनोई रज्जन तिवारी निवासी परेड़ थाना मूलगंज के निवास स्थानों पर छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज इन्द्रप्रकाश सिंह , सहायक पुलिस आयुक्त बाबू पुरवा अमरनाथ यादव व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीमें बनाकर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
1890 पर लीज पर दिया, अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
उक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक मूलंगज, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज, प्रभारी निरीक्षक ग्वालटोली, प्रभारी निरीक्षक फजलगंज, प्रभारी निरीक्षक जूही, प्रभारी निरीक्षक काकादेव, प्रभारीर निरीक्षक चकेरी, प्रभारी निरीक्षक बाबूपुरवा, प्रभारी निरीक्षक किदवई नगर, थाना प्रभारी गुजैनी तथा थाना कोतवाली का पुलिस बल मौजूद रहा है। अन्य अभियुक्तों की तलाश में जनपद से बाहर भी टीम भेजी गई हैं।