KANPUR NEWS : प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके शुभारंभ से पहले मंगलवार को सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। KANPUR NEWS
हैलट अस्पताल में आई बैंक का उद्घाटन, एक करोड़ की लागत से आई आधुनिक मशीन
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कानून का राज है। वह समय खत्म हो गया, जब कर्फ्यू में भी माफिया व अपराधी हथियारों के साथ निकलते थे और जनता डरती थी। अब मफिया और अपराधियों में योगी सरकार का आतंक है।
प्रभारी मंत्री ने कहा, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) हो या कोई भी विवि, हर धर्म के छात्र को अपना त्योहार मनाने का अधिकार है। उसे रोकने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कहा, कुछ लोग हाथों में संविधान लेकर ठगी करने निकले हैं। जिन्हें जनता जवाब दे रही है। कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण देने को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी विरोध जताया है, के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसी मजबूरी में आकर अखिलेश ने ऐसा बयान दिया होगा। अन्यथा वह भी उन्हीं लोगों के साथ हैं।
कुछ लोग औरंगजेब की प्रशंसा कर रहे
मतदाताओं के तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कुछ लोग औरंगजेब की प्रशंसा कर रहे हैं। जो गलत है। हमारी सरकार पूर्वज राणा सांगा, महाराणा प्रताप आदि का स्मारक बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश देश में पीएम आवास योजना, अटल पेंशन योजना, महिलाओं के विरुद्ध सजा दिलाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम उज्जवला योजना में 1.85 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन, ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण, 96 लाख से अधिक एमएसएमई उद्योगों की स्थापना में आगे है।
सरकारी डॉक्टर के प्राइवेट प्रैक्टिस पर शासन सख्त
तेजी से बढ़ेगा पारा, 33 डिग्री पहुंचा कानपुर का तापमान