KANPUR NEWS : कानपुर प्रेस क्लब (Kanpur Press Club) का एक प्रतिनिधिमंडल आज लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy Cm Brijesh Pathak) से उनके आवास पर मिला और पत्रकारों के निःशुल्क इलाज की मांग रखी | KANPUR NEWS
कानपुर के खुले मेनहोल का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंचा
धीमे विकास कार्यों पर कमिश्नर ने फटकारा
उपमुख्यमंत्री ने तत्काल कानपुर (KANPUR) के मुख्य चिकित्साधिकारी को फ़ोन पर आदेश दिया कि उर्सला अस्पताल में पत्रकारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा तत्काल शुरू करें | उनके इलाज और भर्ती में सर्वोच्च प्राथमिकता दें | KANPUR NEWS
कोहरे के कहर से लगभग 100 ट्रेनें लेट
साथ ही कानपुर मेडिकल कालेज (Kanpur Medical College) के प्राचार्य संजय काला (Principal Sanjay Kala) को फ़ोन कर निर्देश दिया क़ि सम्बद्ध हैलट और अन्य अस्पतालों में भी पत्रकारों का इलाज और जांचे प्राथमिकता पर की जाएं | दवाओं का भी इंतज़ाम प्राथमिकता पर करें | उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के लिए वह विचार विमर्श के बाद केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे | प्रतिनिधि मंडल में प्रेस क्लब के महामंत्री शैलेश अवस्थी, पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडे, मंत्री शिवराज साहू और मनोज वाजपेई मौजूद रहे |
कालका शताब्दी सहित कई ट्रेनें देरी से चलेंगी, LIST