KANPUR NEWS : मंगलवार को शत्रु सम्पत्ति (Enemy Property) की जांच करने के लिए एक टीम कानपुर पहुंची। दो मामले के प्रत्यावेदन के निस्तारण को लेकर लखनऊ से मुख्य पर्यवेक्षक ओम प्रकाश गुप्ता और पर्यवेक्षक कैप्टन एसके सिंह की टीम आई।
लखनऊ का हजरतगंज शत्रु संपत्ति पर बसा, 350 से ज्यादा शत्रु संपत्तियां चिह्नित
उन्होंने नागेश्वर विला और रावतपुर गार्डन का निरीक्षण किया। वह अपनी रिपोर्ट दिल्ली कस्टोडियन को सौंपेंगे। एसीएम 4 प्रभारी सम्पत्ति अधिकारी रामानुज ने बताया कि लखनऊ मुख्य पर्यवेक्षक ने दो शत्रु सम्पत्ति का निरीक्षण किया। यह टीम प्रत्यावेदन के निस्तारण के लिए दिल्ली कस्टोडियन ने भेजी थी।
शहर में शत्रु सम्पत्तियां घोषित की गई है। इसपर कुछ लोगों ने दिल्ली कस्टोडियन के पास अपील की है। जानकारी के अनुसार नागेश्वर विला और 116\630 रावतपुर गार्डन को शत्रु सम्पत्ति घोषित करने के संस्तुति डीएम की ओर से की गई है।
इसपर नागेश्वर विला के रहने वाले तरूण खमशेरा और रावतपुर गार्डन के रहने वाले मोहम्म नईम ने दिल्ली कस्टोडियन के समक्ष आपत्ति दर्ज करायी है। इस संबंध में दिल्ली कस्टोडियन ने लखनऊ से इस प्रत्यावेदन निस्तारण के लिए टीम भेजी। टीम ने मौके पर निरीक्षण कर लिया है। आगे होने वाली हियरिंग में वह अपनी रिपोर्ट कस्टोडियन के सामने रखेंगे।
इस प्रकार है पूरा मामला
देश छोड़कर पाकिस्तान व बांग्लादेश में रहने वालों की करोड़ों रुपये की शत्रु संपत्तियों पर अब कब्रिस्तान संचालित हैं या तो फ्लैट या आलीशान मकान बन गए हैं। कुछ का रिहायशी परिसर के रूप में प्रयोग हो रहा है। इन संपत्तियों को लेकर भारत सरकार संजीदा है। पिछले दिनों शिकायत के बाद आबिद रहमान व आमना खातून की संपत्तियों की जांच करने गृह मंत्रालय की टीम शहर आई थी।
किरायेदारों को ब्यौरा भी एकत्र किया गया
इन संपत्तियों के किरायेदारों का ब्योरा एकत्र किया गया है। भविष्य में कुछ की नीलामी भी संभव है। जिले में 12 संपत्तियों को अब तक शत्रु संपत्ति घोषित करने के साथ पाक नागरिक शाहिद हलीम की 13 संपत्तियों पर कार्रवाई चल रही है।
9 संपत्तियों का मूल्यांकन हो चुका है पूरा
शाहिद की संपत्तियों के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जानकारी मांगी थी। नौ संपत्तियों का मूल्यांकन भी कराया जा चुका है। इनमें चार संपत्तियां पाक नागरिक एस हुमायूं नजर की हैं।
जिनमें जाजमऊ की पायनियर टेनरीज, उसका रिहायशी परिसर, हीरामन का पुरवा रिहायशी परिसर व गोकुल अपार्टमेंट का फ्लैट शामिल है। तीन संपत्तियां पाक नागरिक तज्जमल हुसैन की हैं, जो ग्वालटोली में हैं। दो संपत्तियां घाटमपुर में हैं, जो नवाब पुत्र पीरा के नाम है।
पाक नागरिक की संपत्ति की कीमत साढ़े 6 करोड़
अभिरक्षक के निर्देश पर इन संपत्तियों की कीमत का आंकलन जून-2022 में कराया गया था। यह सभी संपत्तियां अभिरक्षक के नाम पर दर्ज हो चुकी हैं।
हुमायूं की जाजमऊ व हीरामन का पुरवा स्थित टेनरीज व अपार्टमेंट समेत चारों संपत्तियों की कीमत 50 करोड़ रुपए से अधिक है। इसी तरह पाक नागरिक तज्जमल हुसैन की ग्वालटोली स्थित तीनों संपत्तियों की कीमत लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये आंकी गई है।
घाटमपुर में भी हैं जमीनें
घाटमपुर के भदरस गांव में नवाब के नाम पर दो जगह जमीनें हैं। इनमें नवाब के साथ 32 सह खातेदार हैं। इनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है, जहां एक में कब्रिस्तान संचालित हो रहा है। जिला प्रशासन ने जुलाई 2022 में कंघी मोहाल स्थित भवन को शत्रु संपत्ति घोषित किया है।